इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हर बूथ पर बैठेगा कांग्रेस का पोलिंग एजेंट, टेबल भी लगेगी

  • मतदान के दिन इंदौर में बूथ मैनेजमेंट के लिए जीतू पटवारी ने संभाला मोर्चा…निर्दलीय प्रत्याशियों से जमाया तालमेल

इंदौर। इंदौर में 13 मई को होने वाले मतदान के दिन का सारा मैनेजमेंट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संभाल लिया है। यह तय हो गया है कि इंदौर संसदीय क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के पोलिंग एजेंट बैठेंगे और मतदान केंद्र के बाहर टेबल भी लगेगी। पिछले 2 दिन में स्थानीय नेताओं के साथ अलग-अलग चर्चा के बाद पटवारी ने निर्दलीय उम्मीदवारों से बात की और उनके पोलिंग एजेंट के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ पर बैठाने पर सहमति बनी। पार्टी के शहर और जिला अध्यक्ष इन प्रत्याशियों से समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्यालय संबंधी कागजी औपचारिकताओं को पूरा करेंगे।

इसी तरह हर मतदान केंद्र के बाहर भी कांग्रेस की टेबल लगेगी। इसमें भी निर्दलीय उम्मीदवारों से मदद दी जा रही है। मतदान के दिन के आर्थिक संसाधन के मामले में भी पटवारी के सक्रिय होने के बाद व्यवस्था जम गई है। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस ने ले ली है। प्रति बूथ दो हजार रुपए के हिसाब से राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। संसदीय क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन की बूथ स्तर की भोजन व्यवस्था के लिए विधानसभा चुनाव लडऩे वाले नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। संजय शुक्ला, विशाल पटेल और राजा मांधवानी के भाजपा में शामिल होने के कारण इंदौर एक में दीपू यादव, देपालपुर में मोतीसिंह पटेल और इंदौर चार में खुद शहर अध्यक्ष यह व्यवस्था संभालेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने पिछले दो दिन में कई नेताओं से बात कर उन्हें मतदान के दिन मैदान में सक्रिय रहने को कहा। नोटा के प्रचार-प्रसार के लिए 11 मई तक होने वाले कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देशित किया है कि हर विधानसभा क्षेत्र में कोई न कोई कार्यक्रम होना चाहिए।

पहले निर्दलीय को समर्थन नहीं दिया अब उन्हीं के भरोसे कांग्रेस
कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद अधर में फंसी कांग्रेस ने किसी भी निर्दलीय को समर्थन नहीं दिया, लेकिन अब वही कांग्रेस निर्दलीयों के भरोसे अपनी नैया पार लगाने में लगी है। इंदौर में 9 निर्दलीय प्रत्याशी हैं, जिनसे संपर्क किया जा रहा है। एक प्रत्याशी का तो कहना था कि कांग्रेस चाहती तो प्रत्याशी के रूप में किसी निर्दलीय को अपना समर्थन दे सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और अब मदद मांगने निर्दलीय प्रत्याशियों के पास ही आ रही है।

इन लोगों ने भरा है निर्दलीय फार्म
इंदौर में कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 5 राजनीतिक पार्टी के हैं। बाकी 9 प्रत्याशी निर्दलीय तौर पर खड़े हुए हैं। इनमें अभय जैन, अयाज अली, अर्जुन अहिरवार, अंकित गुप्ता, परमानंद तोलानी, पंकज गुप्ते, मुदित चौरसिया, रवि सिरवैया और लवीश खंडेलवाल शामिल हैं, जबकि शंकर लालवानी भाजपा से तो संजय सोलंकी बसपा, कॉमरेड अजीतसिंह सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट), पवन कुमार अखिल भारतीय परिवार पार्टी और बसंत गेहलोत जनसंघ पार्टी से चुनावी मैदान में हैं।

कांग्रेसियों ने छपवाए 2 लाख स्टीकर, मेरा वोट नोटा को
लोकतंत्र बचाओ समिति का गठन कर कांग्रेसियों ने नोटा का प्रचार करने के लिए 2 लाख स्टीकर छपवाए, जिन्हें वे चौराहों पर खड़े होकर वहां से गुजरने वाले वाहनों पर लगाएंगे, जिसकी शुरुआत आज से कांग्रेसियों ने कर दी है। नोटा को लेकर कांग्रेस ने आज से जनजागरण अभियान की शुरुआत शहर के यशवंत रोड चौराहा सहित अन्य चौराहों से की है। समिति के माध्यम से टू व्हीलर, फोर व्हीलर एवं बसों पर नोटा का प्रचार करने हेतु कांग्रेसियों ने स्टीकर लगाए हैं, जिस पर लिखा है- मेरा वोट नोटा को।

मशाल रैली और परिसंवाद भी
वहीं 10 मई को एक बड़ी रैली लोकतंत्र बचाओ समिति के बैनर तले निकाली जाएगी, जो जंजीरवाला चौराहे से होते हुए गीता भवन स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचेगी। 9 मई को श्रमिक क्षेत्र में मशाल रैली निकाली जा रही है। इसी कड़ी मेें लोकतंत्र बचाओ समिति के बैनर तले भी जाल सभागृह में एक परिसंवाद रखा गया है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े और समाजवादी चिंतक-विचारक अनिल त्रिवेदी वक्ता के रूप में शामिल होंगे।

जब सार्वजनिक रूप से मांगना पड़ी नेताजी को माफी
गांधी भवन में कल प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सम्पन्न हुई कांग्रेस की बैठक में जब पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के आने के पूर्व स्थानीय नेताओं के भाषण चल रहे थे, तभी कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्रसिंह यादव माइक पर बोलते समय आपा खो बैठे और भरी बैठक में कांग्रेस के आला पदाधिकारियों को यह कहते हुए कोसने लगे कि सभी कांग्रेसी बड़े नेता घर पर निष्क्रिय बैठे हैं। जनता के लिए लडऩे वालों में मैं ही हूं, जो कांग्रेस की ओर से खड़ा रहता हूं। नेताजी का ऐसा कहना-भर हुआ कि बैठक में मौजूद अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनाली मिमरोट, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रीटा डागरे और पार्षद राजू भदौरिया ने नेताजी को जमीन दिखाते हुए कहा कि हम हमारे स्तर पर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करते हैं। यदि हम काम नहीं करते तो जनता हमें पार्षद नहीं बनाती। इस पर खिसियाए नेताजी ने भरे मंच से माफी मांगी कि मेरी बातों से अगर किसी के दिल को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।

Share:

Next Post

श्वान पीडि़तों को 25 करोड़ की एंटीरैबिज वैक्सीन, वरना कई हो जाते मौत का शिकार

Wed May 8 , 2024
सरकार हर महीने इंदौर के श्वान पीडि़तों पर कर रही है लगभग ढाई करोड़ रु. खर्च पिछले साल हो चुकी है 6 आइसोलेट मरीजों में से एक की मौत इंदौर। प्रदीप मिश्रा. एमवायएच (MYH) के एंटीरैबिज (Anti-rabies) आइसोलेशन (isolation) वार्ड में पिछले साल 12 माह में 6 श्वान पीडि़तों (dog victims) को बहुत ज्यादा हालत […]