बड़ी खबर

कॉंग्रेसाध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री का फैसला


नई दिल्ली । कॉंग्रेसाध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Karnataka) का फैसला करेंगे (Will Decide) । कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है, वहीं दक्षिणी राज्य के लिए प्रतिनियुक्त पार्टी के तीन पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए दिल्ली लौट गए हैं।


खड़गे ने कर्नाटक के सीएलपी नेता के चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील शिंदे, जितेंद्र सिंह (कांग्रेस महासचिव) और दीपक बाबरिया (पूर्व कांग्रेस महासचिव) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सीएलपी नेता अब खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए दिल्ली लौट गए हैं।

रविवार शाम को, कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि कांग्रेस अध्यक्ष सीएलपी के नए नेता को नियुक्त करने के लिए अधिकृत हैं। यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया भी सोमवार शाम दिल्ली आ रहे हैं और खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। दक्षिणी राज्य में एक ऐतिहासिक जनादेश में, कांग्रेस पार्टी ने 224 सीटों में से 135 सीटें जीतीं।

हालांकि, पार्टी को अब दो शक्तिशाली नेताओं सिद्धारमैया और डी.के. शिवकुमार को शीर्ष पद के लिए तय करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सिद्दारमैया एक लोकप्रिय कुर्बा नेता हैं और शिवकुमार वोकलिग्गा समुदाया से आते हैं और दोनों जनता के बीच लोकप्रिय हैं। प्रदेश पार्टी प्रमुख शिवकुमार ने राज्य में पार्टी की किस्मत को चमकाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Share:

Next Post

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ''सीक्रेट बैलट'' का इस्तेमाल किया गया - बी.के. हरिप्रसाद

Mon May 15 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) बी.के. हरिप्रसाद (B.K. Hari Prasad) ने बताया कि कर्नाटक में (In Karnataka) कांग्रेस विधायक दल की बैठक में (In Congress Legislature Party Meeting) मतदान के लिए (For Voting) ”सीक्रेट बैलट” (“Secret Ballot”) का इस्तेमाल किया गया (Used) और जल्द ही मुख्यमंत्री पद पर फैसला किया जाएगा (Chief Minister’s […]