इंदौर न्यूज़ (Indore News)

समस्याओं को लेकर कांग्रेस 19 को करेगी निगम का घेराव

  • कल वार्डों में जलसंकट और स्ट्रीट लाइटें लगाने में भेद भाव और कई अन्य मामलों को लेकर जुटेंगे कांग्रेस के नेता

इंदौर। वार्डों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस और निगम के कांग्रेसी पार्षदों और नेताओं के नेतृत्व में निगम ने 19 सिंतबर को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें कई मांगों को लेकर अफसरों को ज्ञापन भी सौंपेगे। शहर के कई वार्डों में व्याप्त समस्याओं को लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने सूची बनाई है और इसको लेकर अफसरों से चर्चा की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला।


नेता प्रतिपक्ष चिन्टू चौकसे ने बताया कि अब वार्डों की समस्याओं को लकर 19 सितंबर को निगम में कांग्रेस के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल से लेकर कई नेता शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से निगम मुख्यालय पर घेराव के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर अफसरों को ज्ञापन भी देंगे। इसमें कई वार्डों में स्ट्रीट लाइटों से लेकर जलसंकट वाले वार्डों में टैंकरों को लेकर हो रहे भेदभाव की शिकायते की जाएगी। चौकसे का आरोप है कि कई वार्डों में निगम अफसर मनमानी कर रहे हैं और कई जगह बैठकों में पूर्व पार्षदों को भी बुलाया जा रहा है, जो सरासर गलत है। इसके अलावा कई अन्य मुद्दे के मामले में अफसरों से चर्चा की जाएगी।

Share:

Next Post

'विराट कोहली वर्ल्ड कप के बाद ले सकते हैं T20 फॉर्मेट से संन्यास'

Thu Sep 15 , 2022
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली टी20 विश्व कप 2022 के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं. विराट कोहली ने हाल ही में खत्म हुए 2022 एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की है. […]