देश

बिहार मंत्रिमंडल में शामिल होंगे कांग्रेसी

पटना। दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक के दो दिन बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा की। पहले माना जा रहा था कि यह चर्चा इंडिया को लेकर की गई है। इस बात का खुलासा हुआ कि कांग्रेस बिहार मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहती है और इसी सिलसिले में चर्चा हुई है। नीतीश कुमार कांग्रेस विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए तैयार हो गए हैं। अगले एक सप्ताह में बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस ने जदयू-राजद वाली नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन दिया है, लेकिन अब कांग्रेस ने बिहार मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला किया है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया।


Share:

Next Post

कोरोना में नकली रेमडेसिविर बेचने वाले आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज

Fri Dec 22 , 2023
ईडी ने दर्ज किया है केस इंदौर। कोरोना महामारी में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन ऊंचे दामों पर बेचने के दो आरोपियों की अग्रिम जमानत विशेष न्यायाधीश राकेश गोयल ने खारिज कर दी। आरोपियों के विरुद्ध ईडी ने भी केस दर्ज किया था। आरोपियों के नाम दिनेश चौधरी निवासी अनुराग नगर और असीम भाले निवासी रवींद्र नगर […]