बड़ी खबर

कांग्रेस के सिद्धू ने अमृतसर सीट से, आप के भगवंत मान ने धूरी सीट से भरा नामांकन


चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए कांग्रस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjotsingh Siddhu) ने अमृतसर सीट (Amritsar seat) से तो आम आदमी पार्टी के भगवंत मान (AAP’s Bhagwant Mann) ने धूरी सीट (Dhuri seat) से आज अपना नामांकन भरा (Filed Nomination) ।


नामांकन दाखिल करने के बाद सिद्धू ने कहा कि ये शहर गुंडागर्दी नहीं चाहता, लोकतंत्र को डंडा तंत्र बनाना नहीं चाहता। इस शहर का भरोसा कांग्रेस पर था, है और रहेगा । इस चुनाव में ये सीट पंजाब की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। इस सीट पर अकाली दल ने बिक्रम जीत सिंह मजीठिया को उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद सिद्धू और मजीठिया के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होनेवाला है।

आज आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर जिले की धूरी सीट से नामांकन दाखिल कर दिया । नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि आज मैंने नामांकन दायर किया है मुझे उम्मीद है कि मुझे लोगों का प्यार मिलेगा। अब पंजाब के लोग बदलाव चाहते हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम फेस घोषित किया है।

पंजाब में चुनाव लड़ने उतरे संयुक्त समाज मोर्चा (एसएसएम) का अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, जबकि पार्टी ने चुनाव के लिए 102 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। पार्टी के अध्यक्ष बलवीर सिंह राजेवाल को शुक्रवार को पूरी उम्मीद थी कि चुनाव चिन्ह मिल जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ है, इस कारण इस पार्टी के उम्मीदवारों की चिंताएं बढ़ गई है।

Share:

Next Post

एसपीएमसीआईएल ने नासिक और देवास में नई बैंक नोट छपाई लाइनें स्थापित की

Sat Jan 29 , 2022
नई दिल्ली । सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) ने अपनी आधुनिकीकरण पहल के तहत करेंसी नोट प्रेस, नासिक (Bank Note Press Nashik) और बैंक नोट प्रेस, देवास (Bank Note Press Dewas) में ‘नई बैंक नोट प्रिंटिंग लाइनें’ (New Bank Note Printing Lines) स्थापित की हैं (Sets Up) । वित्त मंत्रालय की […]