देश राजनीति

निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों के लिए सोमवार से पंजीकरण अभियान शुरू करेगी दिल्ली सरकार : गोपाल राय

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का के बीच अब अनलॉक का का कार्य तेजी से जारी है। इसी के चलते केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में श्रमिकों के पंजीकरण के लिए सोमवार से 15 दिन का अभियान शुरू करेगी।

श्रम और रोजगार मंत्री गोपाल राय ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक 24 अगस्त से 11 सितंबर तक इन शिविरों में दिल्ली भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर उचित दस्तावेज प्रस्तुत किए जाते हैं, तो पंजीकरण और सत्यापन की प्रक्रिया मौके पर ही पूरी कर ली जाएगी।

गोपाल राय ने कहा कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में निर्माण कार्य से संबंधित मजदूरों के पंजीकरण के लिए 70 स्कूलों में शिविर लगाए जाएंगे। अभियान को गति देने के लिए सभी 70 विधायकों, यूनियन और एजेंसियों को विस्तृत जानकारी दी दी गई, ताकि वे अपने क्षेत्र के निर्माण मजदूरों का पंजीकरण करा सकें। वहीं परीक्षाओं को लेकर जारी घमासान के बीच राय ने कहा कि पूरे देश के छात्रों की मांग है कि कोरोना को देखते हुए परीक्षा को टाल देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और छात्रों से बात करनी चाहिए। राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में रजिस्टर्ड मज़दूरों को 5000 रुपये की सहायता राशि दी थी। दिल्ली सरकार सामान्य परिस्थिति में भी रजिस्टर्ड मज़दूरों को आर्थिक मदद देती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

'फेक गांधीवाद' के बिना जिंदा नहीं रह सकती कांग्रेस : प्रल्हाद जोशी

Sun Aug 23 , 2020
बेंगलुरु। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी फेक गांधीवाद के बिना जिंदा नहीं रह सकती है। वह कांग्रेस पार्टी के पुनरुद्धार के लिए नेतृत्व में बदलाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की खबर पर प्रतिक्रिया […]