आचंलिक

इंदौर भोपाल हाईवे पर ग्राम कोठरी में अनियंत्रित होकर कंटेनर पलटा, भीषण आग

  • चालक परिचालक सुरक्षित बड़ा हादसा टला आष्टा पुलिस मौके पर पहुंची नगर परिषद की फायर बिग्रेड ने बुझाई आग

आष्टा। आज शाम इंदौर भोपाल हाईवे पर आष्टा सीहोर मार्ग पर कोठरी ग्राम के टर्न पर मार्ग से जा रहा है कंटेनर क्रमांक रू॥04 ्य 6417 अनवेलेन्स हो कर पलट गया तथा दीवार तोड़ कर नीचे जा गिरा । नीचे गिरने में डीजल टैंक में से निकले डीजल के कारण उसमें आग लग गई । आग ने अपना भीषण रूप ले लिया । घटना के तत्काल बाद चालक परिचालक को जन सहयोग से सुरक्षित निकाला गया। नगर परिषद कोठरी की फायरब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची तथा उसने आग पर काबू किया।



भीषण लगी आग के कारण आज एक बड़ा हादसा टल गया । घटना की सूचना मिलते ही पुष्पेंद्र सिंह राठौर सहित अन्य पुलिसकर्मी, नगर परिषद कोठरी के कर्मचारी ग्राम के ग्रामीण जनों ने काफी सहयोग किया । टीआई पुष्पेंद्रसिंह राठौर ने बताया कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। चालक व अन्य को किसी तरह की किसी को कोई चोट नही आई है। नगर परिषद कोठरी की फायरब्रिगेड ने मोके पर पहुच आग पर भी काबू पा लिया। जला कंटेनर को बड़ी क्रेन से एक साइड किया जा रहा है ।

Share:

Next Post

धर्मांतरण के मामले में बीएमसी स्कूल पहुंची बाल संरक्षण आयोग की टीम

Fri Nov 4 , 2022
गंजबासौदा। ड्डमिशनरी संस्थाओं में किए गए धर्मातरण का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एनसीपीसीआर उक्त मामले की लगातार जांच में लगा हुआ है। जिसमें एक के बाद चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। रायसेन, सागर के बाद विदिशा में भी मिशनरी संस्थाओं द्वारा व्यापक स्तर पर इस तरह के कार्य को बढ़ावा […]