ज़रा हटके विदेश

2 करोड़ में बिकेगा तांबे का सिक्का, हजारों लोगों में बंटेगा! जानें क्या है मामला

नई दिल्‍ली। ये बात सुनने में थोड़ी सी अजीब लग सकती है लेकिन एक मामूली सा सिक्‍का (World Most Valuable Coins, Antique coin) 2 करोड़ की कीमत (2 crore worth) का है, जो हजारों लोगों (thousands of people) के बीच बिकने जा रहा है। खास बात ये है कि ये सिक्‍का किसी एक शख्‍स को नहीं मिलेगा, बल्कि कई लोगों को मिलेगा. कैसे, तो ये बात हम आपको विस्‍तार से बताने जा रहे हैं।


एक खबर के मुताबिक, इस सिक्‍के के ऊपर Edward VIII की तस्‍वीर है. Edward VIII ब्रिटेन के राजा थे. वह महज 11 महीनों के लिए राजगद्दी पर बैठ पाए थे। इस सिक्‍के की कीमत 2 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा आंकी गई है। खास बात ये है कि इस मामूली से तांबे के सिक्‍के के 4 हजार शेयर निर्धारित किए गए हैं, जिसकी कीमत करीब 5 हजार रुपए के करीब होगी। लेकिन, इसे कोई लिमिटेड तौर पर इसके शेयर (हिस्‍सा) ही खरीद सकता है. यानि 10 फीसदी करीब 400 शेयर खरीद सकता है।

क्‍या है सिक्‍के की कहानी
रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस सिक्‍के की कहानी क्‍या है तो वह आपको बता देते हैं. दरअसल, ये सिक्‍का साल 1937 में लोगों के बीच आने वाला था. लेकिन तब Edward VIII ने अमेरिका की रहने वाली एक विधवा महिला वालिस सिम्‍पसन (Wallis Simpson) से शादी कर ली थी. इस कारण Edward VIII ने 1936 में सिंहासन त्‍याग दिया. जिस वजह से 1937 में आने वाला ये सिक्‍का नहीं आ पाया. इसके बाद आया साल 1978 …1978 में इस तांबे के 50 ‘पैटर्न’ सिक्‍कों में से एक करीब 25 लाख को बेचा गया. साल 2019 में इसकी कीमत बढ़कर 1 करोड़ 34 लाख रुपए से ज्‍यादा हो गई थी।

8 मार्च से शुरू होगी बिक्री
अब Showpiece.com ने इसका इंश्‍योरेंस करवाया है. जिसके बाद अब इस सिक्‍के की हिस्‍सेदारी 8 मार्च से बिकेगी. Showpiece.com के सह संस्‍थापक डान कार्टर (Dan Carter) ने बताया कि इस सिक्‍के के साथ एक इतिहास जुड़ा हुआ है. जो लोगों को आकृर्षित करेगी. उन्‍होंने कहा कि इस सिक्‍के को लेकर कई लोग अपनी रुचि दिखा रहे हैं. हालांकि, लोगों को इसका आंशिक स्‍वामित्‍व ही मिलेगा. वहीं इस सिक्‍के की कीमत आने वाले दिनों में बढ़ भी सकती है और कम भी हो सकती है।

Edward VIII से जुड़े कई सामान हाल में बहुत बड़ी कीमत में बिके हैं. जनवरी 2020 में सोने का एक सिक्‍का, जिस पर Edward VIII की तस्‍वीर थी. वह 10 करोड़ रुपए में बिका था. इसे ब्रिटेन में एक शख्‍स ने खरीदा था।

Share:

Next Post

Omicron का नया सबवैरिएंट अफ्रीका के पांच देशों तक फैला, WHO को इस बात की चिंता

Fri Feb 4 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (corona pandemic) में वायरस के कई वैरिएंट (Multiple variants of the virus) अभी तक दुनिया में दस्तक दे चुके हैं. डेल्टा से लेकर अल्फा और बीटा से लेकर ओमिक्रॉन (Omicron) तक, हर वैरिएंट की अपनी एक पहचान रही और कोई कम घातक बताया गया तो कोई ज्यादा. लेकिन इस लिस्ट में […]