विदेश

फ्रांस में कोरोना संकट नए दौर में, रिकॉर्ड 52,518 नये संक्रमित मिले

पेरिस । फ्रांस (France ) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण के 52,518 नये मामले दर्ज किए गए है, जो अब तक यहां एक दिन सामने आए सर्वाधिक मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार फ्रांस में कोरोना से अब तक 14,66,433 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में इस समय 25,143 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से 3,730 लोग गहन चिकित्सा कक्ष में हैं। इससे पहले 25 अक्टूबर को इस जानलेवा विषाणु के सर्वाधित 52,010 मामले सामने आए थे।

गौरतलब है कि फ्रांस में 30 अक्टूबर से एक महीने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है। सरकार को उम्मीद है कि एक महीने की पाबंदी से संक्रमण के दैनिक मामले लगभग पांच हजार पर आ जाएँगे, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि एहतियाती पाबंदियों के परिणाम सामने आने के लिए और समय की जरूरत है।

Share:

Next Post

अमेरिका राष्ट्रपति की ताजपोशी पर फैसला अगले 24 घंटे में

Tue Nov 3 , 2020
वॉशिंगटन। अमेरिका में हो रही राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की निगाहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव की घड़ी अब अंतिम चरण में जा पहुंची है। 3 नवंबर (भारतीय समयानुसार 4 नवंबर सुबह 6 बजे) को राष्ट्रपति चुनाव है। सबसे खास बात यह है कि यहां अर्ली वोटिंग, यानी तय तारीख से पहले मेल वोटिंग की व्यवस्था […]