विदेश

रूस की राजधानी में हुआ कोरोना का संक्रमण तेज, हालत खराब, मृतक संख्‍या 6,000 के पार

मास्को । रूस की राजधानी में मॉस्‍को (Moscow) में कोरोना वायरस (Covid-19) से हालात बहुत बुरे होते जा रहे हैं यहां पर होने वाली मौतों की संख्या छह हजार के पार पहुंच गयी है और लगातार कोरोना टेस्‍ट में बड़ी संख्‍या में लोग इस वायरस की चपेट में पाए जा रहे हैं ।

यह जानकारी मास्को के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र द्वारा दी गई है। केंद्र ने बताया कि मास्कों में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection)  से ग्रसित पाए गये 51 और मरीजों की मौत हो गयी। इससे पहले शनिवार को यहां 52 तथा शुक्रवार को 54 मरीजों की इसके कारण मौत हुयी थी।

केंद्र ने बताया कि मास्कों में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ 6009 हो गयी है। वहीं रूस में रविवार को इस प्राण घातक विषाणु के 15,099 नये मामले दर्ज किये गये, जिनमें से 4, 610 मामले मास्को में दर्ज किये गये। रूस में अब तक लगभग 13.99 लाख लोग इस महामारी से प्रभावित हुए हैं। वहीं मास्को में कोविड-19 से ग्रसित होने वाले लोगों की 24,187 हो गयी है।

Share:

Next Post

DHFL के लिए Adani ने लगाई 40 हजार करोड़ की बोली

Mon Oct 19 , 2020
नई दिल्ली. वित्तीय कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) डीएचएफएल के लिए बोली लगाने वाली चार कंपनियों में अडानी ग्रुप और पीरामल एंटरप्राइजेज शामिल हैं. डीएचएफएल दिवालिया प्रक्रिया में रखी गई पहली वित्तीय सेवा कंपनी है. Adani ग्रप ने 40 हजार करोड़ की बोली लगाई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमेरिका स्थित […]