विदेश

भारत के राफेल से घबराया पाकिस्‍तान, खरीदे 25 चीनी लड़ाकू विमान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान(Pakistan) ने चीन (China) से 25 बहुउद्देश्यीय जे-10सी लड़ाकू विमानों की एक पूरी स्क्वाड्रन खरीदी है। पाकिस्तान(Pakistan) ने भारत (India) द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों (Rafale fighter planes) की खरीद किए जाने के जवाब में ये विमान खरीदे हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद (Pakistan Interior Minister Sheikh Rashid Ahmed) ने बुधवार को यह जानकारी दी।



शेख राशिद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) ने रावलपिंडी में संवाददाताओं से कहा कि जे-10सी के 25 विमानों का एक पूरा स्क्वाड्रन अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह (Pakistan Day Celebrations on 23rd March) में हिस्सा लेगा। जे-10सी को चीन के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है। जे-10सी हर प्रकार के मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है। पाकिस्तान के पास हालांकि अमेरिका में बने एफ-16 श्रेणी के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा मौजूद है।
आपको बता दें कि पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने 26-27 फरवरी की रात पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में पाकिस्तान में मौजूद 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। अगले दिन 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान की वायुसेना ने बौखलाकर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसे खदेड़ दिया। उस समय दोनों देश के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई थी।
उस समय विंग कमांडर रहे अभिनंदन Mig-21 उड़ा रहे थे। उन्होंने उसी विमान से पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था। हालांकि बाद में अभिनंदन का विमान पाकिस्तान की सीमा में क्रैश हो गया, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया। भारत के दबाव में पाकिस्तान ने करीब 60 घंटे बाद अभिनंदन को छोड़ा था।
Mig-21 से F-16 को मार गिराने पर दुनियाभर में अभिनंदन की तारीफ हुई थी। अमेरिका भी इससे चौंक गया था। इससे दुनियाभर में उनकी तारीफ हुई थी। इसका कारण ये था कि F-16 बहुत ही एडवांस्ड लड़ाकू विमान था, जिसे अमेरिका ने बनाया था। जबकि Mig-21 रूस का बनाया 60 साल पुराना विमान था। भारत ने 1970 के दशक में रूस से Mig-21 को खरीदा था।

Share:

Next Post

मोदी सरकार पर भड़के अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, कहा-मुसलमान हार नहीं मानेंगे

Thu Dec 30 , 2021
नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Actor Naseeruddin Shah) ने मोदी सरकार (Modi Government) में मुस्लिमों के बीच बन रहे माहौल अपनी प्रतिक्रिया ही है। नसीरुद्दीन शाह ने हरिद्वार में धर्म संसद को लेकर विस्तार से अपनी प्रतिक्रिया दी है और बहुत बेबात अंदाज में अपनी राय रखी है। नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने कहा […]