बड़ी खबर

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 लाख के ऊपर पहुंची

नयी दिल्ली । देश में मंगलवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के करीब 70 हजार नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार 37.57 लाख से अधिक हो गया जबकि 967 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 66,000 से अधिक हो गयी। वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और आज फिर से रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया।

वहीं, कोरोना संक्रमण मामले में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 69,847 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 37,57,787 तथा मृतकों की संख्या 66,400 हो गयी है। चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज 14,458 मरीज बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़कर आठ लाख के पार 8,00,454 पहुंच गये। इस दौरान 52,967 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों का आंकड़ा 28,90,344 पर पहुंच गया।

देश में सक्रिय मामले 21.30 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.91 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.76 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 76.70 प्रतिशत से सुधरकर 76.91 फीसदी पर पहुंच गयी। राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 15,765 नये मामले सामने आये। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 10,368, कर्नाटक में 9058, तमिलनाडु में 5928, उत्तर प्रदेश में 5343, ओडिशा में 3025, पश्चिम बंगाल में 2943, दिल्ली में 2312, बिहार में 1928, हरियाणा में 1694, मध्य प्रदेश में 1525, पंजाब में 1516 तथा केरल में 1140 नये मामले सामने आये।

बतादें कि इस महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 15,765 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार रात बढ़कर 8,08,306 पहुंच गयी। राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों में भी गिरावट दर्ज की गयी और इस दौरान 10,978 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 5,84,537 पहुंच गयी है। इस दौरान 320 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24,903 हो गयी है। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 5,84,537 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 72.31 प्रतिशत पहुंच गयी है जबकि मरीजों की मृत्यु दर 3.08 फीसदी रह गयी।

Share:

Next Post

अर्थव्यवस्था का चौपट होना केन्द्र सरकार का वित्तीय कुप्रबंधन: पायलट

Wed Sep 2 , 2020
जयपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में हुई नकारात्मक वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए केन्द्र सरकार की दोषपूर्ण आर्थिक नीतियों एवं वित्तीय कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया हैं। पायलट ने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी जीडीपीी के आंकड़ों […]