विदेश

Corona: दिसंबर तक लोगों को मिल सकती है Moderna की वैक्सीन


नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने लोगों की जिंदगी को अस्त व्यस्त कर दिया। न जाने कितने लोग दुनियाभर में बेरोजगार हो गए और न जाने कितनों के कमाई के साधन खत्म हो गए। इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए वैक्सीन का इंतजार है।

वहीं अमेरिका की Moderna कंपनी को अगले महीने अपने कोविड वैक्सीन परीक्षणों के अंतरिम परिणामों की उम्मीद है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कहना है यदि वैक्सीन से सकारात्मक परिणाम मिलता है तो अमेरिकी सरकार दिसंबर में वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे सकती है।

Moderna के सीईओ बैंसेल ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने वैक्सीन और इलाज के लिए अरबों डॉलर खर्च किए हैं। वहीं जुलाई में वैक्सीन का परीक्षण करने के लिए अमेरिका में 30,000 लोगों पर अध्ययन शुरू किया था, पहला विश्लेषण नवंबर में होने की संभावना है, लेकिन ठीक उसी सप्ताह की भविष्यवाणी करना मुश्किल है।

आपको बता दें कि Moderna कंपनी की कोविड-19 वैक्सीन ट्रायल के अपने पहले चरण में सफल रही है। परिणाम में सामने आया है कि इस दवा से मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है। अमेरिकी शोधकर्ताओं के मुताबिक पहले चरण में 45 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर यह ट्रायल किया जा रहा है।

ट्रायल के तौर पर जिन लोगों को वैक्सीन की दो खुराक दी गई, उनमें वायरस को मारने वाले Antibodies उच्च मात्रा में पाए गए हैं। न्यू इंग्लैंड जर्नल में छपे शोध के मुताबिक कोविड-19 से ठीक होने वाले इन मरीजों से औसतन ज्यादा Antibodies बनी है।

Share:

Next Post

कोरोना से लड़ना है तो रात में ये चीजें खाना छोड़ दे

Wed Oct 21 , 2020
नई दिल्ली। अक्सर ऐसा होता है कि लोग किसी भी समय, कुछ भी खा लेते हैं। आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि ऐसा करना आपकी सेहत के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है। दोपहर के समय कुछ भी खाना-पीना चल जाएगा, लेकिन रात के समय कुछ भी खाना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। […]