इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में 61 साल पहले एक ही दिन में गिरा था 6.7 इंच पानी

  • इस साल भी सितंबर से अच्छी बारिश की उम्मीद
  • 69 साल पहले 1954 में सितंबर में इंदौर में हुई थी 30 इंच से ज्यादा बारिश

इंदौर (Indore)। सितंबर मानसून के आखिरी महीने के रूप में देखा जाता है। जाता हुआ मानसून इंदौर को अकसर अच्छी बारिश देकर जाता है। अब से 69 साल पहले वर्ष 1954 में इंदौर में सितंबर माह में 30.2 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी, जो इतिहास में इंदौर में हुई सर्वाधिक बारिश है। इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि सितंबर माह में अच्छी बारिश हो, क्योंकि अगस्त के सूखे निकल जाने के कारण शहर औसत बारिश से काफी पीछे चल रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में इंदौर में एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड अब से 61 साल पहले वर्ष 1962 में बना था। तब 20 सितंबर को 24 घंटों में 6.7 इंच बारिश हुई थी। मानसून की विदाई में तेज बारिश के कारण कई बार सितंबर में काफी ठंडक रहती है, वहीं कई बार बारिश अच्छी न होने से तेज गर्मी भी देखी जाती है। सितंबर माह में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2 सितंबर 2000 को 9 डिग्री के रूप में दर्ज किया गया था। वहीं सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 27 सितंबर 1987 को 37.4 डिग्री के रूप में रिकार्ड हुआ था।


पिछले 10 सालों में 2019 में हुई थी सबसे ज्यादा 19 इंच बारिश
सितंबर माह में पिछले 10 सालों की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश चार साल पहले वर्ष 2019 में दर्ज की गई थी। तब पूरे माह में कुल 19 इंच बारिश हुई थी। दो साल पहले 2021 में भी लगभग इतनी ही 18.9 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। वहीं सबसे कम बारिश की बात करें तो 2015 में शहर में पूरे माह में सिर्फ 1.1 इंच बारिश हुई थी।

बढ ़ रहा तापमान, 6 से बारिश के आसार
शहर में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने और बादलों के छंट जाने से दिन में तेज धूप पड़ रही है। इसके कारण तापमान में भी वृद्धि हो रही है। कल दिन का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था। यह अगस्त माह में दर्ज सर्वाधिक तापमान था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा, जो सामान्य था। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं 6 सितंबर से अच्छी बारिश शुरू होने के आसार हैं।

एक नजर पिछले 10 सालों में सितंबर में हुई बारिश पर
वर्ष बारिश
2013 4.8
2014 8.3
2015 1.1
2016 3.1
2017 6.1
2018 5.7
2019 19
2020 11.2
2021 18.9
2022 12.3
(जानकारी मौसम विभाग के अनुसार, आंकड़े इंच में)

Share:

Next Post

पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी खेलेगा नंबर 4 पर, रोहित शर्मा ने लिया फैसला

Fri Sep 1 , 2023
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Teem India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साफ कर दिया है कि एशिया कप-2023 (Asia Cup-2023) के शुरुआती दो मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) नहीं खेलेंगे. कोच ने बताया था कि राहुल पूरी तरह से फिट नहीं है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते […]