इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्वच्छता से पहले वाटर प्लस सर्वे की शुरू की निगम ने तैयारी

नालों के किनारे नेट लगेगी, सभी सार्वजनिक शौचालयों की धुलाई, सफाई, मरम्मत के साथ डस्टबिन बदलने, रंगाई-पुताई करने और पूजन सामग्री के लिए निर्माल्य कुण्ड रखने के दिए निर्देश

इंदौर। आने वाले दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण (cleanliness survey) तो होना ही है, वहीं उसके पहले वॉटर प्लस सर्वे के लिए भी दिल्ली से टीम (Team) आएगी। लिहाजा आयुक्त ने इन दोनों प्रमुख सर्वे की तैयारी के संबंध में बैठक ली, जिसमें सर्वेक्षण के मापदण्डों के मुताबिक शहरभर में काम करने के निर्देश दिए गए। सभी नालों के किनारे ग्रीन नेट लगाने, रंगाई-पुताई करने, पूजन सामग्री के संग्रहण हेतु निर्माल्य कुण्ड रखने के साथ ही सभी सार्वजनिक शौचालयों-मूत्रालयों की साफ-सफाई, उनकी मरम्मत और अनिवार्य रूप से डस्टबिन जो टूटी-फूटी है उन्हें बदलने के निर्देश दिए गए।


आयुक्त हर्षिका सिंह (Commissioner Harshika Singh) द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण व वाटर प्लस सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, सर्वेक्षण के नॉम्र्स अनुसार शहर के समस्त सीटीपीटी, यूरिनल, कम्यूनिटी टॉयलेट आदि में सिविल कार्य, विद्युत कार्य, जलप्रदाय कार्य, एप्रोच मार्ग, लॉक बुक का संधारण, अनिवार्य रूप से डस्टबिन, वेडिंग मशीन, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये,  साथ ही समस्त पीएचई के सब इंजीनियर को सीटीपीटी व यूरिनल में पर्याप्त जलप्रदाय व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही शहर की समस्त वॉटर बॉडीस में अनिवार्य रूप से ग्रीन नेट से ढंकने, रंगाई-पुताई करने, साथ ही पुजन सामग्री के संग्रहण हेतु निर्माल्य कुण्ड लगाने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा समस्त झोनल अधिकारी तथा भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक को वाटर प्लस सर्वे की निर्धारित मापदंड हेतु मॉनिटरिंग करने हेतु चेक लिस्ट के माध्यम से झोन क्षेत्र में वाटर बॉडीस व सीटीपीटी का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये।  शहर के आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्र में रेड स्पॉट को दूर करने, सफाई व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, शहर के पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, पार्क में स्थित टॉयलेट का निरीक्षण कर आवश्यक साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये।  समस्त भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक को आवंटित झोन क्षेत्र से अनिवार्य रूप से सी एंड डी वेस्ट हटवाने तथा निर्माणधीन भवनो को ग्रीन नेट से ढंकने के भी निर्देश दिये गये। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा इंदौर शहर की स्वच्छता के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में कचरा व गंदगी फैलाने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।   इसी क्रम में आज झोन क्रमांक 14 के अंतर्गत अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी जितेन्द्र पाटीदार के निर्देशानुसार क्षेत्रीय सीएसआई अवधनारायण सिंह द्वारा झोन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमंाक 84 के अंतर्गत द्वारकापुरी स्थित वॉइन शॉप तथा आस-पास की दुकानो पर कचरा, गंदगी व डिस्पोजल का उपयोग करने पर वाईन शॉप पर राशि रूपये 20 हजार तथा वॉइन शॉप के पास स्थित 3 अन्य दुकानो पर 5 हजार प्रति दुकान से 15 हजार रुपए सहित कुल राशि 35 हजार के स्पॉट फाइन करने की कार्यवाही की गई।  कार्यवाही के दौरान सीएसआई अवधनारायण सिंह, वार्ड दरोगा दिनेश आदिवाल, सहायक दरोगा कमलेश पाराशर, लखन मैलाने, एनजीओ हेड ओम यादव व अन्य उपस्थित थे।

Share:

Next Post

‘बिना उतारे कैसे देखेंगे चोट’, थाने में पुलिसकर्मियों ने महिला के उतरवाए कपड़े

Fri Jul 7 , 2023
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिसकर्मियों की शर्मनाक करतूत देखने को मिली. एक महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. जब महिला ने इसकी शिकायत थाने में की तो क्राइम इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों ने महिला को कमरे में ले जाकर जबरन उसके कपड़े उतारे, फिर चोट के निशान […]