इंदौर न्यूज़ (Indore News)

182 टेबलों पर होगी मतगणना, उम्मीदवारों को भी बढ़ाना पड़ेंगे अपने एजेंट

  • ईवीएम के लिए जहां 19 टेबलें बढ़ाना पड़ीं, तो डाक मतपत्रों की संख्या अधिक होने के चलते पहली बार रिकॉर्ड 28 टेबलें बढ़ाई गईं, ताकि परिणाम मिलने में देरी ना हो

इंदौर। यह पहला मौका है जब 14-14 की बजाय आयोग ने टेबलों की संख्या बढ़ाने की अनुमति दी है, ताकि चुनाव परिणामों में देरी ना हो। दरअसल जिन विधानसभा सीटों पर मतदाता अधिक हैं वहां पर ज्यादा राउंड होते हैं। वहीं इस बार डाक मतपत्रों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जिसके चलते सभी 9 विधानसभा में 9 टेबलों की बजाय इस बार 37 टेबलों पर गिनती होगी, तो इसी तरह ईवीएम के मतों की गणना भी 145 टेबलों पर कराई जा रही है। इस तरह कुल 182 टेबलों से सभी 9 विधानसभा के चुनाव परिणाम मिलेंगे। ईवीएम के लिए 19 टेबलें बढ़ाने की अनुमति आयोग ने दी है। टेबलों की संख्या बढऩे के साथ उम्मीदवारों को अपने प्रतिनिधियों यानी एजेंटों की संख्या भी बढ़ाना पड़ेगी। आज इन एजेंटों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।


कलेक्टर कार्यालय में कल राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक मतगणना की तैयारियों के संबंध में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने की, जिसमें बताया गया कि आयोग के अनुमोदन पश्चात टेबलों की संख्या बढ़ाई गई है। बैठक में बताया गया कि ईव्हीएम से विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 16, इंदौर-1 में 16, इंदौर-2 में 21, इंदौर-3 में 14, इंदौर-4 में 14, इंदौर-5 में 20, डॉ. अम्बेडकर नगर महू में 14, राऊ में 14 तथा विधानसभा क्षेत्र सांवेर में 16 टेबलों पर एक साथ मतों की गणना की जायेगी। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 3 टेबलों पर डाक मतपत्रों की गिनती की जायेगी। इसी प्रकार डाक मतपत्रों की गिनती के लिये इंदौर-1, इंदौर-2, इंदौर-3, इंदौर-4, डॉ. अम्बेडकर नगर महू तथा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में चार-चार टेबले लगायी गई हैं।

इंदौर-5 तथा राऊ विधानसभा क्षेत्र के लिये डाक मतपत्रों की गिनती पांच-पांच टेबलों पर होगी। इस तरह जिले में 9 विधानसभा क्षेत्रों में ईव्हीएम की मतों की गणना 145 टेबलों पर तथा डाक मतपत्रों की गिनती 37 टेबलों पर की जायेगी। पूर्व में 126 टेबलों पर ईव्हीएम के माध्यम से मतों की गणना की जाना थी। कुल 19 टेबलों की संख्या बढ़ाई गई है। इसी तरह डाक मतपत्रों की गिनती के लिये भी 28 टेबले बढ़ाई गई है। पूर्व में 9 टेबलों पर डाक मतपत्रों की गिनती की जाना थी। 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। उसके बाद ईवीएम के जरिए साढ़े 8 बजे से मतों की गिनती प्रारम्भ होगी। स्टेडियम में सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। मतगणना के लिये मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई हैं। इनके प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। प्रशिक्षण का दूसरा चरण आज होगा।

Share:

Next Post

शाम साढ़े 6 बजे से एग्जिट पोल, अगले दो दिन उसी पर होगी चुनावी चकल्लस

Thu Nov 30 , 2023
– जीत-हार के होंगे नए दावे, पिछले दो चुनावों में हालांकि फ्लॉप साबित हुआ था पोल – फिर भी बड़ी संख्या में लोग देखते हैं और अनुमान भी लगाएंगे इंदौर। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के एग्जिट पोल पर आज शाम साढ़े 6 बजे तक रोक लगाई है और उसके बाद धड़ाधड़ न्यूज चैनलों पर […]