आचंलिक इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रथम तल पर 4 तो भूतल पर 5 विधानसभाओं की एक साथ होगी काउंटिंग

  • सबसे अधिक समय पांच नंबर, सांवेर, राऊ और इंदौर एक में लगेगा, 146 राउंड में होगी गिनती

इंदौर। 169 टेबलों के माध्यम से मतगणना किए जाने की प्लानिंग में एक और नई व्यवस्था जोड़ी गई है। प्रथम तल पर चार तो भूतल पर पांच विधानसभाओं के मतों की गिनती के लिए हॉल तैयार किए जा रहे हैं। रैलिंग, बैठक व्यवस्था के साथ गर्मी की तपन से बचाने के लिए बड़े-बड़े कूलर और पंखों की व्यवस्था भी की जा रही है। कुल 146 राउंड में मतों की गणना की जाएगी। सबसे ज्यादा राउंड इंदौर पांच नं. विधानसभा में होंगे।

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। परंपरागत टेबलों की संख्या के साथ ज्यादा मतदान केंद्रों वाली विधानसभाओं में ज्यादा टेबलें लगाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि विधानसभा चुनाव में छोटे-छोटे हॉल में जगह कम होने के कारण अधिकारियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिसे सुधारते हुए इस बार रैलिंग और जालियां थोड़ी दूरी पर लगाई जा रही हैं। ज्ञात हो कि मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के प्रतिनिधि बूथवार व्यवस्थाएं संभालते हैं, जिसके कारण काउंटिंग कक्ष में जगह की कमी और सफोगेशन की स्थिति निर्मित होती है, जिसे देखते हुए व्यवस्था में थोड़े बदलाव किए जा रहे हैं।


महू के लिए लगेंगी 18 टेबलें 16 राउंड में होगी गिनती : संसदीय क्षेत्र धार के लिए मतदान करने वाली विधानसभा महू की मतगणना भी नेहरू स्टेडियम में ही की जाना हैे, जिसके लिए भूतल पर चार नं. हॉाल तैयार किया जा रहा है। यहां के 280 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती 18 टेबलों के माध्यम से की जाना है। यहां के लिए 16 राउंड निर्धारित किए जाएंगे। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने कल नेहरू स्टेडियम पहुंचकर मतगणना की तैयारियों का अवलोकन किया और जरूरी सुधार करने के निर्देश दिए।

सबसे अधिक समय लगेगा पांच नं. में : सबसे अधिक 391 मतदान केंद्रों की संख्या होने के कारण भूतल के कक्ष एच-3 में 21 टेबलें लगाई गई हैं। यहां 19 राउंड के माध्यम से काउंटिंग संपन्न कराई जाएगी। राऊ के 344 केंद्रों के लिए भी 21 टेबलों की व्यवस्था रहेगी। सांवेर और राऊ में भी 17-17 राउंड में काउंटिंग पूरी की जाएगी। 285 केंद्र वाली देपालपुर विधानसभा के मतों की गिनती हॉल नं. 6 में 20 टेबलों के माध्यम से 15 राउंड में पूरी होगी। इसी तरह इंदौर 1, 2 और 3 के लिए भी प्रथम तल पर ही व्यवस्थाएं जमाई गई हैं। बाकी पांच विधानसभा तल मंजिल पर ही रहेंगी। कुल 130 राउंड जहां इंदौर लोकसभा के लिए लगेंगे, वहीं 16 राउंड महू के लिए निर्धारित किए गए हैं।

हर राउंड के बाद होगी घोषणा : उपजिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार हर राउंड के बाद मतों की गिनती की घोषणा किए जाने की व्यवस्था की गई है। परिसर में मीडिया के लिए बैठक व्यवस्था के साथ पार्टियों के लिए भी टेंट-तंबू लगाए जा रहे हैं। गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी, छांछ और केरी के पने की व्यवस्था भी की जाएगी।

Share:

Next Post

गर्मी ने तोड़ा पिछले 10 में से 5 सालों का रिकार्ड, पारा पहली बार 43.1 डिग्री पर

Mon May 20 , 2024
झुलसा रही गर्मी, आने वाले दिनों में और बढ़ेगा तापमान, दिन के साथ रात को भी गर्मी से राहत नहीं इंदौर।  शहर (city) पर सूरज (sun) आग (fire) बरसाने लगा है। दिन में तेज धूप (sunshine) के कारण लगातार तापमान (temperature) में बढ़ोतरी हो रही है। कल पारा पहली बार 43.1 डिग्री पर जा पहुंचा। […]