देश

दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 4.85 फीसदी, बीते 24 घंटे में मिले 16 हजार से ज्यादा नए केस


नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए केस मिले और 24 लोगों की मौत हो गई। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 4.85 फीसदी हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह अपडेट आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 16,135 नए कोरोना केस दर्ज किए गए। इस दौरान 13,958 लोग स्वस्थ हुए। देश में सक्रिय केस अब बढ़कर 1,13,864 हो गए। बीते 24 घंटे में इनमें 2153 की बढ़ोतरी हुई है।


सोमवार को मिले नए केस रविवार की तुलना में मामूली ज्यादा हैं। रविवार को 16,103 नए केस मिले थे, जबकि आज 16,135 नए संक्रमित मिले। इससे पहले शनिवार को 17,092 और शुक्रवार को 17,070 मामले सामने आए थे।

Share:

Next Post

हैदराबाद में BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जासूसी ! खुफिया अफसर पकड़ाया

Mon Jul 4 , 2022
हैदराबाद । भाजपा (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक (national executive council meeting) की कार्यवाही के मसौदा प्रस्ताव की कॉपी की तस्वीरें खींचते हुए एक खुफिया अधिकारी को पकड़ा गया है। भाजपा के पूर्व विधायक एन. इंद्रसेन रेड्डी (N. Indrasen Reddy) ने कहा कि उन्होंने खुफिया अधिकारी को उसके वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया […]