मनोरंजन

डांसर Sapna Choudhary पहुंचीं लखनऊ, धोखाधड़ी मामले में कर सकती हैं सरेंडर

डेस्क। सपना चौधरी लखनऊ पहुंच चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कई महीनों से कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रही हरियाणी सिंगर और डांसर आज कोर्ट में सरेंडर कर सकती हैं। बता दें कि कोर्ट ने सपना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है। दरअसल, लखनऊ के आशियाना थाने में डांसर क्वीन समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।

जानिए क्या है पूरा मासला?
दरअसल, 13 अक्टूबर 2018 को हरियाणी डांसर के खिलाफ उप निरीक्षक फिरोज खान ने एक कार्यक्रम को अचानक रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे न लौटाने का आरोप लगाते हुए, आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। एफआईआर की सुनवाई के लिए कोर्ट ने पिछले साल नवंबर महीने में सपना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। लेकिन सपना ने अदालत में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी।


क्यों जारी हुआ वारंट?
इसके बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट ने सुनवाई के लिए सपना को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था। लेकिन न ही सपना चौधरी कोर्ट पहुंची और न ही उन्होंने कोई अर्जी दी। जिसकी वजह से कोर्ट ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ दिनों पहले सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था।

Share:

Next Post

नवरात्रि के बाद बंद होगा बिजासन का रास्ता

Tue Sep 6 , 2022
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) के विस्तार के लिए मिली 20.84 एकड़ जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) नवरात्रि के बाद कब्जे में लेते हुए यहां तार फेंसिंग करेगा। पहले अथॉरिटी इसी माह तार फेंसिंग करते हुए इस रास्ते को बंद करने वाली थी, लेकिन शहर के […]