भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, कई स्थानों पर बारिश की संभावना

भोपाल । पाकिस्तान के पास बने ट्रफ के कारण उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही बरसात भी हो रही है। उधर राजस्थान पर एक चक्रवात और विदर्भ के पास प्रति चक्रवात बनने के कारण हवाओं का रख बार-बार बदल रहा है। इससे मध्य प्रदेश में दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 12-13 दिसंबर को राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बरसात की संभावना बन रही है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में सक्रिय है। इस सिस्टम को अरब सागर से काफी नमी मिल रही है। इससे उत्तर भारत के पहाड़ों पर बरसात जारी है। वहां बर्फबारी भी होगी।

दो सिस्टम सक्रिय, बदल रहा हवा का रुख
वर्तमान में उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त विदर्भ पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इन दो सिस्टम के कारण हवा का रख बार-बार बदल रहा है। इससे दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है।

छाएंगे बादल 11 दिसंबर को
एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है। उसके प्रभाव से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बनने के संकेत मिल रहे हैं। इससे मध्य प्रदेश में 11 दिसंबर से बादल छाने लगेंगे। 12-13 दिसंबर को राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश होने के भी आसार हैं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में दिन के दौरान आसमान साफ और तेज धूप बनी रहती है। वहीं, सुबह और शाम में ठंड बढ़ जाती है।

जबलपुर में फिर बदल सकता है मौसम
शहर का मौसम एक बार फिर बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके बाद अगले 3 से 4 दिनों में शहर के आसमान में भी बादल और हल्की बारिश आने की संभावना है। उसके बाद ही ठंड जोर पकड़ेगी। फिलहाल न्यूनतम पारा 10 डिग्री के ऊपर ही दर्ज हो रहा है इसलिए ठंड का असर नहीं हो रहा। उधर दिन में धूप चुभ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 3 से 4 दिन में जिले में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद ही ठंड जोर पकड़ेगी। मौसम विभाग संभावना व्यक्त कर चुका है कि दक्षिण पूर्वी अरब सागर, लक्ष्यदीप-मालदीव के हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ का चक्रवात बनने लगा है जिसका असर मध्यप्रदेश तक पहुंचने में दो से तीन दिनों का समय लग सकता है।(हि.स.)

Share:

Next Post

प्रेमी को वश में करने के लिए महिला नरमुंडों को घर में रखकर करती थी तंत्र साधना

Wed Dec 9 , 2020
कानपुर के पनकी में नरमुंड मिलने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मंगलवार शाम पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने महिला और एक पुरुष तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। महिला प्रेमी को वशीभूत करने के लिए नरमुंडों को घर पर रखकर तंत्र साधना करती थी। बांदा निवासी तांत्रिक से महिला ने ये […]