देश

घर में पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, बेटियां बोलीं- पापा ने की उनकी मां की हत्‍या

बेगूसराय (Begusarai) । बेगूसराय (Begusarai) के मुफस्सिल थाना के संत नगर मोहल्ले में 27 वर्षीया एक विवाहिता की गले में फंदा लगा पंखा से लटकती लाश मिली। मृतका नगर निगम वार्ड-45 निवासी अमन कुमार की पत्नी नेहा कुमारी थी। मायके वालों ने पति समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर शनिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उसके बाद शव के गले से फंदा हटाया व अपने कब्जे में ले लिया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम (post mortem) कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पति पर हत्या का आरोप
फंदे से लटका शव मिलने की खबर मिलते ही संतनगर (Santnagar) में सनसनी फैल गयी। वहां मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गयी। मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि पति के द्वारा पहले नेहा की पिटाई की गई। फिर दो मासूम बच्चों के सामने ही मौत के हवाले कर पंखे से लटका दिया गया। घटना के बाद सभी घर छोड़कर फरार हो गये। उन्होंने आरोप लगाया है कि पति अमन कुमार अय्याश प्रवृत्ति का है। नेहा कुमारी लगातार इसका विरोध करती थी। इससे पूर्व में भी इसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत महिला थाना में करते हुए न्याय की गुहार लगाती रही। उसके बाद भी आरोपी पति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी का खामियाजा आज विवाहिता को मौत के रुप में भुगतना पड़ा।


रातभर मां हाथ पकड़े रहीं बच्चियां
पंखे से गले में फंदे से लटके अपनी मां के शव का हाथ रातभर दोनों बच्ची पकड़ी रही। बच्ची इस उम्मीद में बार में मां का हाथ पकड़कर खींच रही थी कि वह उसके पास आए व उन्हें खाना दे। पुलिस जब शव के गले से फंदा हटा रही थी तो दोनों बच्ची को लग रहा था कि अब उनकी मां उसके पास आएगी। लेकिन बड़ी बेटी अनन्या व छोटी बेटी आराध्या को क्या पता था उनकी मां का साया अब सदा के लिए उठा चुका था। दोनों बच्ची लोगों से कह रही थी कि उनके पापा ने उनकी मां को मारकर लटका दिया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मासूम बच्ची अपने मृत मां के साथ ही पूरी रात बैठकर उसे निहारती रही। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। शव के लटकने व पैर मुड़े होने से लेकर अन्य बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। महिला थाने में यदि आवदेन दी होगी तो उस पर विधि सम्मत जांच होगी। यदि अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसकी जांच होगी।

Share:

Next Post

मणिपुर हिंसा के बाद अब म्यांमार सीमा पर घुसपैठ शुरू, खुफिया एजेंसियों ने किया सतर्क

Sun May 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । मणिपुर (manipur) में हिंसा (violence) के बाद से म्यांमार सीमा (Myanmar border) पर घुसपैठ की कोशिश तेज हुई है। खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) को मिली जानकारी के मुताबिक म्यांमार की तरफ सीमावर्ती इलाकों में मौजूद उग्रवादी गुट घुसपैठ कराने की मुहिम में जुटे हैं। असम राइफल्स के अलावा अन्य सुरक्षा […]