भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

हत्याकांड में राजीनामा करने का दबाव बनाने पहुंचे परिवार पर जानलेवा हमला

  • दो महिलाओं सहित युवक गंभीर जख्मी, पुलिस ने बलवा दर्ज कर जांच शुरु की

भोपाल। कमला नगर इलाके में नवंबर 2020 दिवाली की रात को भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पांच आरोपी जेल में हैं। आरोपियों के परिजन बीती रात मोहल्ले में ही रहने वाले मृतक के परिवार पर राजीनामा का दबाव बनाने पहुंचे थे। जहां बेहसबाजी के बाद में हाथा-पाई की नौबत आ गई। विवाद के दौरान मृतक युवक के भाईयों व साथियों ने आरोपी पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में चाकू, तलवार मारकर दो महिलाओं और एक युवक को गंभीर घायल कर दिया गया। वहीं अन्य को मामूली चोट आई हैं। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से बलवार, धारदार हथियार से हमला करने सहित जान से मारने की धमकी व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल दोनों ओर से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी विजय सिसोदिया के अनुसार नेहरू कॉलोनी अंबेडकर नगर में 24 वर्षीय सलोनी करोसिया परिवार के साथ रहती है। उसका भाई मोहल्ले में ही रहने वाले नीरज उटवाल के हत्याकांड में आरोपी है।


वर्ष 2020 नवंबर महीने में दिवाली की रात नीरज की हत्या की गई थी। इस मामले में पांच आरोपी जेल में बंद हैं। सलोनी के परिजन बीती रात करीब सवा दस बजे नीरज के घर पहुंचे। वहां सभी ने मिलकर नीरज के परिजनों पर हत्याकांड में राजीनामा करने का दबाव बनाया। उन्होंने राजीनामा करने की बात से इनकार किया तो सलोनी के रिश्तेदारों ने अपश्ब्द कहते हुए गाली-ग्लोच व मारपीट शुरु कर दी। जिसके बाद में नीरज के भाई अमर ऊंटवाल,रानू ऊंटवाल, आकाश व दो अन्य ने मिलकर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। हमले में कमलेश बाई,हेमलता बाई और यश नाम के युवक को गंभीर चोट आई हैं। नीरज का संयुक्त परिवार चचा-ताऊ सहित इसी इलाके में रहता है। हमले के बाद सलोनी के घर के युवक फरार हो गए। इस दौरान अमर व साथियों ने जो हाथ लगा उसी के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। घायल कमलेश बाई,हेमलता और यश तीनों आयुषमान अस्पताल में भर्ती हैं। तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है और तीनों फिलहाल आईसीयू में हैं। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। सलोनी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बलवा मारपीट चाकू मारने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि अमर के परिजनों की शिकायत मारपीट का मुकदमा सलोनी के परिजनों पर दर्ज किया गया है।

पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी नीरज की हत्या
आंबेडकर नगर निवासी 35 वर्षीय नीरज ऊंटवाल प्राइवेट काम करता था और बीजेपी का कार्यकर्ता था। वह देर रात दोस्तों से दिवाली मिलन के लिए घर से निकला था। उसके साथ चचेरे भाई आकाश और रानू भी थे। इसी दौरान रास्ते में उनका सामना आरोपी कपिल, अंकित, राजेंद्र धनवार, गोलू, टाइगर, पप्पू, भानू, अमित और दीपेंद्र से हो गया। इन लोगों से उसकी पुरानी रंजिश थी, जो मारपीट को लेकर ही शुरू हुई थी। दोनों पक्षों में पहले मामूली विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। आरोपित तलवार, चाकू जैसे घातक अस्त्रों से लैस थे। उन्होंने पहले नीरज पर तलवार से हमला किया। चचेरे भाई बीच-बचाव के लिए आए, तो उन्हें भी चाकू मार दिया। इसके बाद आरोपी फ रार हो गए। तीनों को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर नीरज ने दम तोड़ दिया, जबकि दोनों चचेरे भाइयों की हालत गंभीर है। आरोपी राजेंद्र धनवार और गोलू टाइगर कमलानगर थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Share:

Next Post

कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान शुरू

Tue Feb 1 , 2022
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने देवास से की शुरूआत भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए मप्र कांग्रेस का आज से घर चलो घर-घर चलो अभियान शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज देवास में इस अभियान की शुरूआत की। साथ ही सभी जिलों में यह […]