इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहरभर की लाड़ली बहनाएं करेंगी सीएम का स्वागत

योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए आभार जताएंगे हितग्राही

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj) आज इंदौर (Indore) में जनआशीर्वाद यात्रा लेकर आ रहे हैं। इस दौरान पूरे शहर को भाजपामय कर दिया है। यात्रा मार्ग में सभी विधानसभा के नेताओं द्वारा करीब 1 हजार मंच लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री साढ़े 11 बजे इंदौर पहुंच रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा में लाड़ली बहना सेना की महिलाएं मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगी, वहीं हितग्राहियों के मंच भी रहेंगे, जिन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है। [relpsot]

चौहान ने इंदौर को अपने सपनों का शहर बताया था और इसी को साकार करने के लिए वे हमेशा यहां आयोजित कार्यक्रम में आते रहते हैं। जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर भी उन्होंने इंदौर आने का निर्णय लिया, जबकि अधिकांश स्थानों पर केन्द्रीय मंत्री तथा प्रदेश के नेताओं को भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान के स्वागत के लिए आज पूरे शहर को भाजपा नेताओं ने पार्टी के झंडों से पाट दिया है। मुख्यमंत्री की योजनाओं को लेकर भी पोस्टर और बैनर लगाए गए हंै, जिन पर सरकार की योजना का लाभ दिलाने के लिए आभार माना है। यात्रा राऊ विधानसभा के भोलाराम उस्ताद मार्ग से शुरू होगी, जहां लाड़ली बहनाओं के मंच से मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। पहले यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होने वाले थे, लेकिन उनका आना निरस्त हो गया। इसके बाद मुख्यमंत्री विधानसभा 4 में पहुंच रहे हैं, जहां चाणक्यपुरी चौराहे से लेकर महू नाका और फिर मालगंज चौराहे तक पूरे मार्ग के डिवाइडर पर उनके स्वागत में पोस्टर लगाए गए हैं। सभी विधानसभाओं में मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए लाड़ली बहना सेना भी तैयार है, जन्हें पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने शपथ दिलाई थी, वहीं कल लाए गए महिला आरक्षण बिल के मसौदे को लेकर भी महिलाओं में उत्साह है। इसके तहत उन्हें अब हर जगह 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने लगेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना, 450 रुपए में गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना आदि योजनाओं के होर्र्डिग्स भी लगाए गए हैं। मालवा मिल चौराहे से जहां से यात्रा का दूसरा दौर शुरू होगा, वहां मुख्यमंत्री के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं और पूरे चौराहों को बैनरों-पोस्टरों से भर दिया गया है। दो नंबर विधानसभा में भी सभी चौराहों को सजाया गया है। यहां वंदनवार लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। यात्रा कुलकर्णी नगर में समाप्त होगी, जहां आतिशबाजी के साथ भगवा झंडे और पार्टी के झंडे लिए कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Share:

Next Post

X यूजर्स को करनी पड़ सकती है जेब ढीली, एलन मस्‍क मंथली फीस लेने की फिराक में

Wed Sep 20 , 2023
नई दिल्‍ली: सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है. एक्‍स के मालिक एलन मस्‍क का इरादा एक्‍स का इस्‍तेमाल करने वाले सभी यूजर्स से मंथली फीस लेने का है. इस बात का खुलासा खुद एलन मस्‍क ने ही किया है. एलन मस्‍क का कहना है कि एक्‍स […]