बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता “दक्षा” की मृत्यु

भोपाल (Bhopal)। कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में घायल मादा चीता “दक्षा” (Injured female cheetah “Daksha”) की मंगलवार को दोपहर 2.00 बजे दुखद मृत्यु हो गई है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) जसवीर सिंह चौहान (Jasveer Singh Chauhan) ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ी गई मादा चीता दक्षा को मॉनिटरिंग दल द्वारा मंगलवार को सुबह पौने ग्यारह बजे घायल अवस्था में पाया गया था। पशु चिकित्सकों द्वारा इसका उपचार भी किया गया। दक्षा चीता बाड़ा क्रमांक एक में छोड़ी गई थी तथा समीप के बाड़ा क्रमांक 7 में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीता कोयलिशन वायु तथा अग्नि को छोड़ा गया था। मादा चीता दक्षा के शरीर पर पाए गए घाव प्रथम दृष्टया मेल से हिंसक इन्टरेक्शन संभवत: मेटिंग के दौरान होना प्रतीत होता है। मृत चीता का नियमानुसार शव परीक्षण पशु चिकित्सक दल द्वारा किया जा रहा है।


प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) चौहान ने बताया कि 30 अप्रैल 2023 को कूनो में हुई बैठक में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के महानिरीक्षक डॉ. अमित मल्लिक, भारतीय वन्य-जीव संस्थान के डॉ. कमर कुरैशी, दक्षिण अफ्रीका से आये प्रो. एड्रियन टोर्डिफ तथा दक्षिण अफ्रीका से आये चीता मेटा पापुलेशन इनिशियटिव के मिस्टर विन्सेंट वेन डर मार्व की उपस्थिति में लिये गये निर्णय के प्रकाश में बाड़ा क्रमांक 7 में मौजूद दक्षिण अफ्रीका से आये चीता मेल कोयलिशन अग्नि तथा वायु को मादा चीता दक्षा के साथ मिलाने का निर्णय लिया गया था। फलस्वरूप एक मई को बाड़ा क्रमांक 7 एवं 1 के बीच का गेट खोला गया। चीता मेल कोयलिशन 6 मई को बाड़ा क्रमांक 7 से बाड़ा क्रमांक 1 में दाखिल हुआ। इसके बाद मॉनिटरिंग दल द्वारा 7 और 8 मई को बाड़ा क्रमांक एक का निरीक्षण किया गया तब मादा चीता स्वस्थ थी।

Share:

Next Post

मप्रः प्रदूषण से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव के अध्ययन के लिए एम्स और पीसीबी में हुआ करार

Wed May 10 , 2023
– भावी पीढ़ी की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये यह पहल बनेगी मिसाल भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) के मध्य मंगलवार को ‘पर्यावरण प्रदूषण (environmental pollution) का मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव’ (effects on human health) पर संयुक्त अध्ययन और […]