बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर फैंस के सबसे फेवरेट ऑन-स्क्रीन कपल्स में से है। इस शानदार जोड़ी ने एक साथ कई शानदार फिल्मों में काम किया है। इस जोड़ी की कमाल की फिल्मों में से एक फिल्म तमाशा है। बॉलीवुड के मशहूर डॉयरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा ने हाल ही में अपने 5 साल पूरे किए।
इस खास मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फिल्म की यादों को ताजा करते हुए कई खूबसूरत थ्रोबैक फोटो शेयर किया। इस फोटो में दीपिका के साथ रणबीर कपूर एक सीन को फिल्माते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर फिल्म में दीपिका के बीटीएस शॉट की थी, जबकि तीसरी फोटो फिल्म के क्लाइमेक्स सीक्वेंस की थी, जिसमें रणबीर कपूर ने स्टेज पर परफॉर्म करते हुए रोबोट की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। दीपिका ने फोटो को शेयर करते हुए, लिखा “तमाशा के 5 साल,।. तारा के 5 साल।
विदित हो कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणबीर कपूर ने ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इससे पहले दीपिका पादुकोण को रणवीर कपूर के साथ लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में कास्ट किए जाने की भी खबरें आई थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस को लव रंजन के ऑफिस के बाहर भी स्पॉट किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved