बड़ी खबर

मानहानि के मुकदमे में बीबीसी को समन जारी किया दिल्ली उच्च न्यायालय ने


नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने सोमवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (BBC) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ (Against the Banned Documentary on Narendra Modi) मानहानि के मुकदमे में (In Defamation Case) समन जारी किया (Issued Summons) ।


गुजरात स्थित गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) जस्टिस ऑन ट्रायल द्वारा दायर याचिका में दावा किया गया है कि ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक वाली डॉक्यूमेंट्री देश की प्रतिष्ठा और न्यायपालिका और प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा पर धब्बा लगाती है।

न्यायमूर्ति दत्ता ने मुकदमे में सम्मन जारी करते हुए मामले को सितंबर में अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। एनजीओ की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री ने भारत और न्यायपालिका सहित पूरी व्यवस्था को बदनाम किया है।

इससे पहले डॉक्यूमेंट्री से संबंधित एक अन्य मामले में, दिल्ली की एक अदालत ने बीजेपी नेता बिनय कुमार सिंह द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में बीबीसी, विकिमीडिया फाउंडेशन और यूएस-आधारित डिजिटल लाइब्रेरी इंटरनेट आर्काइव को समन जारी किया था, जिसमें उन्हें डॉक्यूमेंट्री प्रकाशित करने से रोकने की मांग की गई थी।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति पद को बहुत सीमित कर दिया केंद्र की भाजपा सरकार ने : मल्लिकार्जुन खड़गे

Mon May 22 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने सोमवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government at the Center) ने राष्ट्रपति पद को (Presidential Term) बहुत सीमित कर दिया (Has Greatly Limited) । खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई को प्रस्तावित नए संसद भवन के उद्घाटन को […]