बड़ी खबर

G-20 समिट के लिए दिल्ली पुलिस ने की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानिए कब लगेगा लॉकडाउन

नई दिल्‍ली (New Delhi) । जी-20 समिट (G-20 Summit) के दौरान यातायात प्रबंधन (traffic management) को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है। विभिन्न माध्यमों पर अधूरी और गलत जानकारी को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी (traffic advisory) जारी की है। इसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म और वेबसाइट पर साझा किया गया। यहां पूछे जाने वाले सवालों का जवाब ट्रैफिक पुलिस ने दिए हैं। इससे लोग मदद ले सकते हैं…

जी-20 शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
– प्रगति मैदान के भारत मंडपम में नौ और दस सितंबर को यह आयोजन होगा। इस दौरान प्रतिनिधि राजघाट, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, जयपुर हाउस, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और पूसा का भी दौरा करेंगे।


यातायात व्यवस्था किस तरह प्रभावित रहेगी?
– सात से 11 सितंबर तक नई दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में यातायात नियमन हो सकते हैं। पुलिस ने निर्बाध मेट्रो सेवाओं को सुनिश्चित करने और यह प्रयास किया है कि सार्वजनिक परिवहन के सभी साधन कुछ नियमनों के साथ उपलब्ध हों। एनडीएमसी क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र के बाहर, राष्ट्रीय राजमार्ग-48 को छोड़कर सामान्य यातायात अप्रभावित रहेगा। नई दिल्ली समेत पूरी दिल्ली में मेडिकल दुकानें, किराना दुकान, दूध के बूथ, सब्जी-फल की दुकानें खुली रहेंगी। स्थानीय निवासियों और अधिकृत वाहनों को नई दिल्ली जिले के भीतर जाने की अनुमति दी जाएगी। सटीक वैकल्पिक मार्गों के लिए Mapples- MapmyIndia App को डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या सार्वजनिक परिवहन पर कोई प्रतिबंध होगा?
-सुरक्षा आवश्यकताओं के आधार पर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में कुछ सीमाएं हो सकती हैं। सात से 11 सितंबर तक कुछ संसाधनों और मार्गों को संशोधित या अस्थायी रूप से निलंबित किया जा सकता है। हालांकि, हवाई अड्डे, रेलवे, मेट्रो सेवाएं, अंतरराज्यीय और सिटी बसें, टीएसआर-टैक्सियां सामान्य रूप से चालू रहेंगी। अंतरराज्यीय बसों को भी प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, नई दिल्ली क्षेत्र में बस सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

क्या लॉकडाउन जैसी स्थिति हो सकती है?
– लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं होगी। दिल्ली मेट्रो सेवा और सार्वजनिक परिवहन कुछ पाबंदियों के साथ उपलब्ध होंगे। सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों और बसों सहित सामान्य यातायात को रिंग रोड और दिल्ली की सीमाओं की ओर रिंग रोड से आगे सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति दी जाएगी।
– सम्मेलन के दौरान प्रगति मैदान के पास पार्किंग उपलब्ध होगी?
– सुरक्षा कारणों के चलते प्रगति मैदान के पास पार्किंग सेवाएं केवल अधिकृत वाहनों के लिए सुलभ होंगी।

Share:

Next Post

बिग बॉस और कपिल शर्मा शो में जाने से इनकार, सीमा ने वीडियो जारी कर किया खंडन

Fri Sep 1 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। पाकिस्तानी (Pakistani) सीमा हैदर पर कोई फिल्म (Movie) बना रहा है तो कोई अपनी राजनीतिक पार्टी में शामिल करना चाहता है. अब सीमा हैदर (Seema Haider) का बिग बॉस (Big Boss) और कपिल शर्मा शो (kapil sharma show) में जाने की भी चर्चा हो रही है. इस पर सीमा हैदर ने […]