img-fluid

Delhi: आग लगने से कार के साथ जिंदा जला युवक, प्रेमिका की शादी में शामिल होने के लिए निकला था

  • January 20, 2025

    नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के गाजीपुर इलाके (Ghazipur area) में शनिवार रात संदिग्ध हालात में एक युवक की कार में जिंदा जलकर (burning alive in the car) मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अनिल की प्रेमिका के परिजनों ने अनिल की आग लगाकर हत्या की है। आरोपी की कार में आग तब लगी जब वह अपनी प्रेमिका की शादी में गया हुआ था। अनिल की मौत के बाद उसके परिजनों ने शादीघर के बाहर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।


    पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मौत की सूचना के बाद शादीघर के पास पहुंचे अनिल के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर साजिशन अनिल की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को दो पीसीआर कॉल की गई। वहीं, प्रेमपाल की ओर से भी अनिल के परिजनों के खिलाफ झगड़ा और हंगामा करने की तीन पीसीआर कॉल की गई।

    इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत कराया। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम और एफएसएल की टीमों ने जरूरी सुराग जुटाए हैं। फिलहाल गाजीपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वारदात की जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।

    पुलिस के मुताबिक, अनिल अपनी दूर के रिश्तेदार प्रेमपाल की बेटी से प्रेम करता था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के पिता को यह रिश्ता पसंद नहीं था। उन्होंने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया था। शनिवार को प्रेमपाल की बेटी की गाजीपुर स्थित बाबा बैंक्वेट हॉल में शादी थी। इस बीच अनिल भी वहां पहुंचा। इस दौरान संदिग्ध हालात में उसकी कार में आग लग गई। अनिल की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव एलबीएस भेजा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरवरी में अनिल की शादी होनी थी। अनिल परिवार के साथ यूपी के गौतम बुद्धनगर के गांव नवादा धनकौर में रहता था।

    परिवर में पिता प्रमोद, मां, बड़ा भाई सुमित और छोटा भाई सोविंद्र है। अनिल नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि अगले माह अनिल की शादी होनी थी। उसी का कार्ड देने के लिए वह दिल्ली गया था। दिल्ली पुलिस ने देर रात अनिल की कार में आग लगने से मौत की सूचना दी थी।

    पुलिस ने बताया था कि बाबा बैंक्वेट हॉल के बाहर अनिल की कार में आग लगी है। मृतक के भाई सोविंद्र ने बताया कि 14 फरवरी को अनिल और उसकी शादी कासना में होने वाली थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। कार्ड बांटे जा रहे थे। शनिवार को अनिल शादी का कार्ड लेकर दिल्ली गया था। सोविंद्र का आरोप है कि भाई की कार का अगला हिस्सा जला हुआ था। अगर कार में आग लगती को वह पूरी जल जाती। अनिल की साजिश के तहत हत्या की गई है।

    Share:

    Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18' के करणवीर मेहरा बने विनर, जीती ट्रॉफी और लाखों रूपए

    Mon Jan 20 , 2025
    मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के विनर ( Winner) की घोषणा हो चुकी है. इस साल सभी कंटेस्टेंट को पछाड़कर करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra) ने जीत हासिल कर ली है. वहीं शो का रनर अप विवियन डीसेना रहे. दरअसल पिछले कई दिनों से करणवीर मेहरा ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved