विदेश

delivery boy हुआ गिरफ्तार, police officer ने खुद पहुंचाया महिला के घर खाना

वाशिंगटन। आमतौर पर जब पुलिस (police) वाले किसी घर पर दस्तक देकर दरवाजा खोलने को बोलते हैं तो लोग यह सोचकर डर जाते हैं कि अब वो किसी ना किसी कानूनी पचड़े (some legal issues) में पड़ने वाले हैं. लेकिन अमेरिका (America) में एक महिला (A woman) उस वक्त हैरान रह गई जब उसका ऑनलाइन ऑर्डर किया हुआ खाना (food ordered online) डिलीवरी ब्वॉय की जगह एक पुलिस अधिकारी (a police officer instead of a delivery boy) लेकर गेट पर पहुंचा था।

दरअसल महिला ने एक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था. जब उसका खाना लेकर डिलीवरी ब्वॉय आ रहा था उसी दौरान ट्रैफिक स्टॉप पर पुलिस ने किसी जुर्म में उसे गिरफ्तार कर लिया।


हालांकि पुलिस को इसके बाद महसूस हुआ कि जिस महिला ने खाना ऑर्डर किया है वो घर पर डिलीवरी ब्वॉय का इंतजार कर रही होगी. इसके बाद पुलिस अधिकारी टायलर विलियम्स ने डिलीवरी ब्वॉय से उसका पता लिया और अपनी ड्यूटी से ऊपर उठकर खाने का पैकेट लेकर व्यक्तिगत रूप से उसे पहुंचाने महिला के घर गए।

पुलिस विभाग की ओर से शेयर किए गए फुटेज में विलियम्स ने जब दरवाजा खटखटाया तो उसे खोलने वाली महिला पुलिस अधिकारी को देखकर काफी भ्रमित नजर आयी।

वीडियो में अधिकारी को महिला से यह कहते हुए सुना गया कि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. तुम शेरी हो? तुम्हारा डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार हो गया है इसलिए मैं तुम्हारा खाना तुम्हारे पास लेकर आया हूं।

पुलिस अधिकारी के इस व्यवहार पर महिला को तो पहले आश्चर्य हुआ, लेकिन फिर पूरी बात सुनने के बाद उसे राहत मिली और खाना देने के लिए धन्यवाद कहते हुए अधिकारी के साथ हंस पड़ी।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ हुआ है. इससे पहले 2020 में, यूके में एक पुलिस अधिकारी ने फूड डिलीवरी करने वाले को गिरफ्तार करने के बाद एक ग्राहक के कबाब के ऑर्डर को उसके घर तक पहुंचाया था.

Share:

Next Post

प्राण की पुण्यतिथि आज, अभिनेता को 'छंटा हुआ बदमाश' समझते थे लोग

Mon Jul 12 , 2021
मुंबई। हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी से ‘जान’ फूंक देने वाले अभिनेता प्राण (Pran) की आज यानी 12 जुलाई को पुण्यतिथि है। 1940 से लेकर 1990 तक सिनेमा जगत में खलनायकी (Villain) का दूसरा नाम रहे प्राण कृष्ण सिकंदर (Pran Krishna Sikander)यानी कि प्राण (Pran) अपने दमदार अभिनय के लिए आज भी याद किए जाते […]