इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डिलीवरी बॉय ने किया खेल, मोबाइल के डिब्बों में साबुन की बट्टियां डाल दीं

  • कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर डिलेवरी बॉय के दो साथी भी उलझे

इंदौर। एक ऑनलाइन पार्सल कंपनी के डिलेवरी बाय ने साथियों के साथ मिलकर 9 मोबाइल फोन उड़ा दिए और उसमें साबुन की बटिट्यां रखकर आर्डर कैसिंल कराते हुए वापस कर दिए। विजयनगर पुलिस ने बताया कि पंकज प्रजापति की शिकायत पर अजय मीणा, राजकुमार मीणा और वसीम खान पर केस दर्ज किया है। पकंज लक्की लॉजिस्टक कंपनी का मैनेजर है। कंपनी में डिलेवरी बॉय के रुप में अजय काम करता है। अजय ने राजकुमार और वसीम के साथ मिलकर कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन 9 मोबाइल मंगाए। डिलेवरी के बाद इन लोगों ने आर्डर कैंसिल करते हुए पार्सल वापस लौटा दिए। इस बीच तीनों ने खेल करते हुए डिलेवरी लेते समय मोबाइल निकाल लिए और उसमें साबुन की बिट्टयां डालकर पार्सल को वापस कर दिए।


Share:

Next Post

फलों के साथ भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें

Mon Dec 11 , 2023
इंदौर (Indore)। खाने-पीने के मामले में जितना ध्यान खाने की चीजों, समय और गुणवत्ता का रखना जरूरी है, उतना है जरूरी यह भी है कि आप किस चीज को किसके साथ खा रहे हैं। खाने-पीने के मामले में फूड कॉम्बिनेशन (food combination) का ध्यान रखना जरूरी है वरना अच्छी से अच्छी चीज भी नुकसान पहुंचाने […]