देश मध्‍यप्रदेश

जीतू पटवारी ने इमरती देवी पर दिया विवादित बयान तो भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया- ‘कांग्रेस बहुत ही…’

गुना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की गुना लोकसभा सीट से बीजेपी के टिक पर चुनाव लड़ रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार 6वीं बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह एक उपचुनाव और पांच लोकसभा चुनाव यहां से लड़ चुके हैं. वे 2020 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए थे. अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान शुक्रवार (3 मई) को बीजेपी नेता ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस संगठन को दीमक लग चुका है, जो इसे धीरे-धीरे खोखला कर रहा है. इसकी कोई विचारधारा नहीं बची. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतत्वू में आतंकवाद और नक्सलवाद का सफाया हो गया है.” वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “जीतू पटवारी ने घटिया बयान दिया है. कांग्रेस बहुत ही निन्न स्तर तक गिर चुकी है.”

बता दें कि जीतू पटवारी ने विवाद होने के बाद अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, “मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है. यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.”

Share:

Next Post

MPPSC में आरक्षित वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थियों के हक में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

Fri May 3 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने एमपी हाई कोर्ट के डबल बेंच के उस फैसले पर मुहर लगा दी है, जिसके तहत यह अभिनिर्धारित किया गया था कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में आरक्षित […]