बड़ी खबर व्‍यापार

देश में सबसे तेज हुई स्वास्थ्य बीमा की मांग, साधारण बीमा कंपनियों ने भी दर्ज की वृद्धि


मुंबई । महामारी (Pandemic) की वजह से स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) के प्रति जागरूकता बढ़ने और साथ ही आग लगने जैसी घटनाओं से संरक्षण को बीमा कवर (insurance cover) की मांग (Health insurance demand) बढ़ने से बीते वित्त वर्ष 2020-21 में साधारण बीमा उद्योग (General insurance companies) ने 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और उनका प्रीमियम संग्रह (Premium Collection)  1,98,734.7 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि, यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में दर्ज 11.5 प्रतिशत की वृद्धि से कम है। केयर रेटिंग्स के जारी विश्लेषण के अनुसार महामारी की वजह से 2020-21 में साधारण बीमा क्षेत्र सकारात्मक वृद्धि दर्ज कर सका। मार्च में साधारण बीमा क्षेत्र की वृद्धि दर 23.4 प्रतिशत रही, जो मार्च, 2020 में 11.5 प्रतिशत रही थी।

उद्योग के अंदर साधारण बीमा क्षेत्र की वृद्धि 3.4 प्रतिशत रही और इसका प्रीमियम संग्रह 1,69,840 करोड़ रुपये रहा। एकल आधार पर निजी बीमा कंपनियों की वृद्धि 11.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,720 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। विशेषीकृत सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों ने 26.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,176.4 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया। इस तरह मार्च के अंत तक उद्योग का कुल प्रीमियम 1,98,734.7 करोड़ रुपये रहा।

Share:

Next Post

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

Tue Apr 13 , 2021
दोस्तों आज का दिन मंगलवार (monday) दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । […]