इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में मॉल और बाजारों का समय 2 घंटे बढ़ाने की मांग

 

व्यापारियों और दुकानदारों को और छूट का इंतजार, 10 बजे तक बाजार तो 12 बजे तक होटल-रेस्टोरेंट की छूट मिले
इन्दौर।  शासन (governance) ने शहरी क्षेत्रों (urban areas) में जो रात्रिकालीन कर्फ्यू (night curfew) चल रहा है उसका समय एक घंटे कम कर दिया है। अब रात 10 के बजाय 11 बजे से सुबह 6 बजे तक यह नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है, जिसके चलते अब इंदौर के भी व्यापारिक संगठनों (business associations) की मांग है कि शॉपिंग मॉल, बड़े शोरूम और बाजारों को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए, क्योंकि 8 बजे तक का समय कम पड़ता है। कई नौकरीपेशा और व्यापारी 8 बजे बाद ही फ्री होते हैं। वहीं होटल, रेस्टोरेंट का समय भी 10 से बढ़ाकर साढ़े 11-12 बजे तक करने की मांग की जा रही है, क्योंकि अमूमन होटल (hotels) में खाना खाने भी व्यक्ति 9 बजे के बाद ही जाता है।
कल अपर मुख्य सचिव (गृह) डॉ. राजेश राजौरा ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर सूचित किया कि 15 जून को जो दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, उसमें नाइट कर्फ्यू (night curfew) से संबंधित आदेश में संशोधन करें। अब इंदौर सहित पूरे प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू (night curfew) लागू रहेगा और उक्त संशोधन आदेश तत्काल प्रभाव से यानी कल से ही लागू कर दिया गया, जिसके चलते अब इंदौर जैसे व्यावसायिक शहर में रात्रिकालीन गतिविधियों का समय भी बढ़ाने की मांग की जा रही है। अभी 8 बजे तक ही बाजारों को खुला रखने की अनुमति कलेक्टर द्वारा दी गई है। लिहाजा अब चूंकि शासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू (night curfew) का समय एक घंटा बढ़ा दिया है, लिहाजा कारोबारियों की भी मांग है कि रात में 8 के बजाय 10 बजे तक व्यावसायिक गतिविधियों को अनुमति दी जाए। खासकर शॉपिंग मॉल, बड़े-बड़े शोरूम, होटल (hotels), रेस्टोरेंट से लेकर अन्य गतिविधियां शामिल हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने पिछले दिनों सराफा और छप्पन दुकान चौपाटी को भी 10 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। उसी तर्ज पर मॉल और अन्य दुकान संचालकों की भी यही मांग है। संभवत: एक-दो दिन में प्रशासन द्वारा जिला समिति के सदस्यों से चर्चा कर आदेश जारी किया जा सकता है।


9-10 बजे से तो रेस्टोरेंट की दुकानदारी शुरू होती है…
एक तरफ शासन ने शराब की दुकानों को रात साढ़े 11 बजे तक खोलने की अनुमति दे रखी है तो दूसरी तरफ होटल (hotels), रेस्टोरेंट, बार रात 10 बजे तक ही खुल रहे हैं, जबकि 9 बजे के बाद तो ज्यादातर लोग होटल या रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचते हैं और यही स्थिति बार की भी है, जिसका समय भी शराब दुकानों (liquor stores) की तरह साढ़े 11 बजे तक करने की मांग बार संचालकों द्वारा की जा रही है। होटल-रेस्टोरेंट से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि 9 बजे बाद तो दुकानदारी शुरू होती है और बंद होने का समय आ जाता है।

Share:

Next Post

पासपोर्ट रीन्यूअल मामला: कंगना रनौत पर जावेद अख्‍तर ने लगाया तथ्‍य छिपानें का आरोप

Sat Jul 3 , 2021
बॉलीवुड की ‘पंगा’ गर्ल कंगना रणौत फिल्मों के अलावा और भी दूसरे मुद्दों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले कुछ समय से वो कानूनी मामलों को लेकर भी सुर्खियों में थीं। इनमें से एक मामला उनके पासपोर्ट रीन्यूअल का था जिसके चलते कंगना कोर्ट पहुंची थी। दरअसल कंगना(Kangana) पर नफरत भरे ट्वीट और […]