राजनीति

उपसभापति हरिवंश बैठेंगे एक दिन के उपवास पर, लिखा सभापति को पत्र

  • धरना दे रहे सांसदों को पिलाई चाय
  • जारी रहेगा धरना कांग्रेस सांसद

नई  दिल्‍ली। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान रविवार को राज्‍यसभा में कृषि विधेयकों पर काफी हंगामा देखने को मिला था। कुछ राज्‍यसभा सदस्‍यों ने उपसभापति हरिवंश के साथ अमर्यादित आचरण तक किया। इसके बाद 8 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं उपसभापति हरिवंश ने इस पूरे मामले को लेकर उपराष्‍ट्रपति व सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है। उन्‍होंने पत्र में कहा है कि 20 सितंबर को राज्‍यसभा में जो कुछ भी हुआ, उससे मैं पिछले दो दिनों से आत्‍मपीड़ा, आम्‍त तनाव और मानसिक वेदना में हूं। मैं पूरी रात सो नहीं पाया। इसके पूर्व उपसभापति धरना दे रहे सांसदों को चाय पिलाने भी पहुंचे।

हरिवंश ने पत्र में लिखा है, ‘भगवान बुद्ध मेरे जीवन के प्रेरणास्रोत रहे हैं। बिहार की धरती पर ही आत्‍मज्ञान पाने वाले बुद्ध ने कहा था- आत्‍मदीपो भव:. मुझे लगा कि उच्‍च सदन के मर्यादित पीठ पर मेरे साथ जो अपमानजनक व्‍यवहार हुआ,उसके लिए मुझे एक दिन का उपवास करना चाहिए। शायद मेरे इस उपवास से सदन में इस तरह का आचरण करने वाले माननीय सदस्‍यों के अंदर आत्‍मशुद्धि का भाव जागृत हो जाए।’ उप सभापति ने पत्र में आगे लिखा, ‘मेरा यह उपवास इसी भावना से प्रेरित है. बिहार की धरती पर पैदा हुए राष्‍ट्रकवि दिनकर दो बार राज्‍यसभा के सदस्‍य रहे। कल 23 सितंबर को उनकी जन्‍मतिथि है। आज यानी 22 सितंबर की सुबह से कल 23 सितंबर की सुबह तक मैं इस अवसर पर 24 घंटे का उपवास कर रहा हूं।’ उन्‍होंने कहा है कि कामकाज प्रभावित ना हो, इसलिए मैं उपवास के दौरान भी राज्‍यसभा के कामकाज में नियमित और सामान्‍य रूप से भाग लूंगा।

राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों ने पूरी रात प्रदर्शन किया। संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास सभी निलंबित सांसद डटे हुए हैं। निलंबित सांसदों से मिलने मंगलवार सुबह राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश संसद परिसर पहुंचे हैं। वह निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे।

जारी रहेगा धरना- कांग्रेस सांसद
कांग्रेस के सांसद रिपुन बोरा ने कहा कि उपसभापति हरिवंश हम सभी सांसदों से मिलने आए। वह बतौर एक साथी के तौर पर मुलाकात करने आए। वह हम लोगों के लिए चाय लेकर आए। रिपुन बोरा ने कहा कि निलंबन के विरोध में हम लोग धरने पर बैठे हैं। हम रातभर यहीं पर थे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोई भी हमसे मिलने नहीं आया। विपक्ष के कई सांसदों ने हम लोगों से मुलाकात की। हम लोगों का धरना जारी रहेगा।

आप सांसद ने क्या कहा
आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा कि उपसभापति जी सुबह धरना स्थल पर मिलने आये हमने उनसे भी कहा कि नियम क़ानून संविधान को ताक़ पर रखकर किसान विरोधी काला क़ानून बिना वोटिंग के पास किया गया जबकि BJP अल्पमत में थी और आप भी इसके लिये जिम्मेदार हैं। चाय लेकर पहुंचे उपसभापति हरिवंश से सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये व्यक्तिगत रिश्ते निभाने का सवाल नहीं है। यहां हम किसानों के लिए बैठे हुए हैं। किसानों के साथ धोखा हुआ है। यह पूरे देश ने देखा है।

 

Share:

Next Post

24 सितंबर को विराट कोहली और मिलिंद सोमन से बात करेंगे प्रधानमंत्री

Tue Sep 22 , 2020
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली और अभिनेता मिलिंद सोमन से बातचीत करने वाले हैं। दरअसल 24 सितंबर को फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी। इस दौरान ऑनलाइन माध्‍यम से फिट इंडिया संवाद का आयोजन होगा। पीएम मोदी इसी आयोजन में उन लोगों से […]