बड़ी खबर

रामलला के दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु, दानपेटी में खूब हो रही धनवर्षा, प्रतिमाह इतना मिल रहा डोनेशन

अयोध्या: भगवान रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. दिसंबर तक मुख्य गर्भगृह का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है और मकर संक्रांति के मौके पर रामलला अपने विग्रह में विराजमान भी हो जाएंगे. इस बीच अयोध्या में रामभक्तों के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. श्रद्धालु रामलला के लिए दिल खोलकर दान कर रहे हैं. भगवान रामलला के दानपेटी में प्रतिमाह लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा का दान आ रहा है. ट्रस्ट कार्यालय के मुताबिक साल में लगभग 15 से 20 करोड़ रुपये का दान भगवान रामलला के दानपात्र और कार्यालय में आ रहा है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय के प्रभारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है, जिसकी वजह से दर्शन की अवधि में भी डेढ़ घंटे की बढ़ोतरी की गई है. श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या की वजह से दान भी बढ़ गया है. लोग बढ़-चढ़कर के भगवान रामलला के लिए दान कर रहे हैं. अब तक 50% से ज्यादा मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.


दर्शन अवधि को भी बढ़ाया
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की संख्या इस समय बढ़ गई है. जिसकी वजह से भगवान रामलला के लिए लोग दान भी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने मंदिर के दर्शन अवधि को भी बढ़ाया है. इसके अलावा भगवान रामलला की आरती में भी लोगों को शामिल करने के लिए पास जारी किया गया है. ट्रस्ट कार्यालय के कैंप प्रभारी ने कहा कि श्रद्धालुओं के बढ़ने से दान भी बढ़ गया है. प्रकाश गुप्ता ने कहा कि दान की कोई लिमिट नहीं है.

हर महीने लगभग 2 करोड़ की कमाई
उन्होंने बताया कि मंदिर में रखे हुए दानपात्र, ट्रस्ट कार्यालय और ऑनलाइन मिला कर दो करोड रुपए लगभग हर महीने आ रहे हैं. प्रकाश गुप्ता ने कहा कि लगभग रामलला का मंदिर आधा बनकर तैयार है और उम्मीद है कि 2023 दिसंबर तक भगवान राम लला का भव्य मंदिर बन जाएगा. आ रहा दान बहुत तेजी के साथ खर्च भी हो रहा है. मंदिर निर्माण में मजबूती के साथ भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. ट्रस्ट कार्यालय के कैंप प्रभारी ने कहा कि लगभग साल में 15 से 20 करोड़ रुपये का दान रामलला के दानपात्र और कार्यालय में आ रहा है.

Share:

Next Post

नौकर को दिल दे बैठी बेटी ने पिता को उतारा मौत के घाट, लाश को ऐसे लगाया ठिकाने

Sun Nov 6 , 2022
मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार डाला. हत्या के बाद पहले 2 दिन तक घर में ही पिता की लाश को छुपाए रखा और फिर सबूत मिटाने के लिए ट्यूबवेल […]