आचंलिक

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, शिवालय में दिनभर गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

  • महाशिवरात्रि पर निकली शिवबारात का अनेक जगह हुआ स्वागत, शिवरात्रि पर शिवालयो में उमड़ी भक्तो की भीड़

सीहोर। शनिवार को शहर पूरी तरह शिवमय नजर आया अलसुबह से ही शिव मंदिरों में शिव महापुराण और शिव चालीसा की गूंज सुनाई देने लगी थी। पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जो देर रात तक जारी रहा। सबसे ज्यादा श्रद्धालु कस्बा स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने 25 फीट की विशाल शिव प्रतिमा के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने बिल्वपत्र, धतूरा बाबा को भेंट कर दूध से अभिषेक किया। इसके बाद मनकामेश्वर, भूतेश्वर, चमत्कारेश्वर मंदिरों में अत्याधिक भक्तो की भीड़ नजर आई। इसके अलावा शाम को शहर में निकली शिव बरात में भूत-पिचाशों के साथ श्रद्धालु खूब झूमे।

शहर के मनकामेश्वर, भूतेश्वर, चमत्कारेश्वर, गुप्तेश्वर और काशी विश्वनाथ मंदिरों सहित सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मंदिरों पर बड़ी सं या में भक्त पूजा-अर्चना करने पहुंचे। सभी मंदिरों पर दिन भर भीड़ दिखाई दी। वहीं सबसे ज्यादा श्रद्धालु 25 फीट की शिव प्रतिमा के दर्शन करने कस्बा स्थित हनुमान फाटक मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अनुष्ठान कर श्रद्धालुओं ने शिव भगवान को खुश करने के जतन किए। इसके लिए पहले से ही मंदिरों पर विशेष साज-सज्जा की गई थी। शिव बारात में शामिल होने के लिये पूर्व मु यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी पत्नि के साथ शामिल हुए। शिव बरात में चल समारोह समिति अध्यक्ष राजीव गुजराती, सन्नी गौरव महाजन, अखिलेश राय, बलवीर तोमर, संस्थापक लोकेश सोनी, पृथ्वी वल्लभ दुबे सहित अन्य लोग शामिल हुए।


जगह-जगह हुआ स्वागत, उतारी श्रद्धालुओं ने आरती
शिव बरात का तहसील चौराहा, भोपाली फाटक, सीहोर टाकीज चौराहा, बड़ा बाजार, चरखा लाइन, बद्रीमहल, कोतवाली चौराहा सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों ने मंच बनाकर जोरदार स्वागत सत्कार फूलो से किया गया जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भागवान भोलेनाथ की बरात का स्वागत किया गया। वहीं अनेक स्थानों पर फलाहारी खिचड़ी, फ्रूट सलाद आदि प्रसादी का वितरण शिव बारात में शामिल बारातियो के लिये किया गया। इसी के साथ ही नगर में जगह-जगह भगवान शिव की आरती भी की गई।

महाशिवरात्रि पर शिव वालों में लगी भक्तों की भारी भीड़
आष्टा। शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर सहित ग्रामीण अंचलों के शिवालय में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। पार्वती पपनास संगम स्थित पशुपतिनाथ मंदिर मैं भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ रहीए मेहतवाड़ा के पास स्थित प्राचीन देवबड़ला स्थान पर भी सुबह से शाम तक भक्तों की भारी भीड़ रही शहर के पार्वती नदी किनारे स्थित प्राचीन शंकर मंदिर में सुबह ७ से भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई थी सभी कतार बंद होकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर रहे थे दिनभर यहां भक्तों का मेला लगा रहा शंकर मंदिर प्रबंधन समिति के सुदीप जयसवाल मंदिर के महंत हेमंत गिरी ने बताया कि यहां आज सुबह से ही भक्तों की अपार भीड़ देखी जा रही है भक्तों में भगवान भोलेनाथ का एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है वही सुबह भगवान भोलेनाथ का ध्वजारोहण निशान भी चढ़ाया गया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर महंत हेमंत गिरी सनी गिरी प्रभात धारीवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

महाशिवरात्रि पर देवबड़ला में मेले का लुफ्त उठाया श्रद्धालुओं ने
आष्टा ब्लॉक का सबसे बड़ा प्राचीन देवबड़ला पर महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य मेला लगा। जिसमें सीहोर एदेवास जिला सहित अन्य नगरों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचें मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला मैं आज महाशिवरात्रि का उत्सव पर सुबह से ही दूर दूर से श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने हेतु पहुंचे इस बार मंदिर समिति ने व्यवस्था भी अच्छी की सभी कतार में लग कर दर्शन कर रहे थे मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह भगतजी व कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया की इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिदिन पतारू ९ बजे बिल्केश्वर महादेव का अभिषेक पूजन हुआ व शिव कथा व प्रवचन हुए। अभिषेक कर्ता पंण्ओम प्रकाश शर्मा पंण्दिनेश शर्मा पंण्गजानन आचार्य प्रवचन कर्ता परम पूज्य पंण्श्री बांके बिहारी जी महाराज श्री धाम आगर मालवा के मुखारविंद से कथा हुई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण की।

शिव बारात का अनेक स्थानों पर स्वागत किया
शहर में गूंजे बम बम भोले के जयकारे शिवरात्रि के महापर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा भोलेनाथ की बारात नगर के प्रमुख मार्गो से ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। स्थानीय वार्ड क्रमांक 17 राठौर मंदिर प्राचीन ओम शांति आश्रम से कन्नौज रोड श्री राम मंदिर बुधवारा सिद्धार्थ हॉस्पिटल चौराहे पर मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्षए कुशवाहा समाज अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह एवं कुशवाहा समाज संगठन जिला अध्यक्ष गीता कुशवाह ने पालकी में विराजित बाबा भोलेनाथ की पूजन अर्चना की साथ ही शांति सरोवर की प्रमुख कुसुम दीदी एवं नीलिमा दीदी का पुष्प माला एवं साफा बांधकर स्वागत किया भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग एवं मनमोहक झांकियां आकर्षक का केंद्र रही सभी श्रद्धालुओं ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया सभी का पुष्प वर्षा रुपट्टा डालकर एवं शीतल जल पिलाकर स्वागत किया । इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, प्रतिक महाडिक, सुनील परमार, निखिल कुशवाह, शंकर बोडाना, अरविंद सेन, सुशील कुशवाहा ,किशन मेवाड़ा ,कैलाश कुशवाहा शिक्षक, राहुल कुशवाह, मंजूश्री कलेक्शन, पार्वती बाई कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

विकास यात्रा के माध्यम से हो रहा नागरिकों का उत्थान: उमाकान्त शर्मा

Sun Feb 19 , 2023
विकास यात्रा में विधायक ने ढाई करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन लोकार्पण, लोगों की सुनी समस्याएं सिरोंज। शनिवार को विकास यात्रा ग्राम पामाखेड़ी भौरिया सहित आधा दर्जन से अधिक गाँवो में पहुँची। विकास यात्रा के द्वारा क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने लगभग ढाई करोड़ की राशि से होने वाले विकास कार्य व हो […]