इंदौर न्यूज़ (Indore News)

देवास-उज्जैन नेशनल हाईवे शुरू

टोल टैक्स की वसूली भी हुई चालू, इंदौर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से देगा कनेक्टिविटी

इंदौर। देवास से उज्जैन (Dewas-Ujjain) के बीच नया ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे (Greenfield National Highway) न केवल खोल दिया गया है, बल्कि टोल टैक्स वसूली भी शुरू हो गई है। 700 करोड़ की लागत से बने 40.25 किलोमीटर लंबे इस हाईवे का निर्माण नेशनल हाईवेज अथॉरिटी (National Highways Authority) ने किया है। इस हाईवे के निर्माण से इंदौर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी मिलेगी।


इंदौर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोडऩे के लिए इस हाईवे का निर्माण पिछले साल से शुरू किया गया था। हाईवे का निर्माण दो हिस्सों में हो रहा है, जिनमें देवास-उज्जैन हाईवे बन चुका है, जबकि उज्जैन-गरोठ हाईवे का काम जारी है। उज्जैन-गरोठ हाईवे का काम 2024 के मध्य में पूरा होने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देवास-उज्जैन फोर लेन हाईवे पर एक रेल ओवरब्रिज और एक फ्लायओवर का काम अभी अधूरा है। रेल ओवरब्रिज इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन पर बनाया जा रहा है, जिसका आधा हिस्सा वाहनों की आवाजाही में उपयोग किया जा रहा है। फ्लायओवर का निर्माण इंदौर-देवास सिक्स लेन हाईवे से देवास-उज्जैन फोर लेन को कनेक्ट करने के लिए हो रहा है। इसका उपयोग गरोठ और उज्जैन से इंदौर तरफ आने वाले वाहन कर सकेंगे। देवास-उज्जैन हाईवे देवास बायपास के पहले बनाया गया है।

हाईवे का इकलौता टोल पालखंदा में
हाईवे का इकलौता टोल प्लाजा पालखंदा में बनाया गया है। सिंहस्थ में भी मिलेगा फायदा- वाहन चालक न केवल इस हाईवे से गरोठ होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे तक आ-जा सकेंगे, बल्कि इंदौर के लोगों को यह उज्जैन-गरोठ आने-जाने के लिए वैकल्पिक नया रास्ता उपलब्ध कराएगा। सिंहस्थ-28 में भी इसका फायदा लोगों को मिलेगा। फ्लायओवर का काम नवंबर में पूरा होने की उम्मीद है।

ये हैं टोल टैक्स दरें
वाहनों की श्रेणी………………….टोल टैक्स दरें
कार, जीप, वैन और हलके वाहन………….65
हलके माल वाहन और मिनी बस…………..105
बस और ट्रक (मल्टीएक्सल)……………..220
तीन एक्सल वाले वाणिज्यिक वाहन …….240

Share:

Next Post

1298 साधु-संत हवाई जहाज से इंदौर आए, अधिकांश की रवानगी भी

Fri Sep 22 , 2023
रात 3 बजे तक होटलों में गाडिय़ां करवाई उपलब्ध, सुबह की फ्लाइट से कई संत हुए रवाना, प्राधिकरण अमले ने की लगातार ड्यूटी इंदौर। ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में कल आयोजित हुए एकात्म धाम लोकार्पण के लिए देशभर से साधु-संत, आध्यात्मिक विचारकों की इंदौर (Indore) से ही रवानगी शुरू हो गई। आज सुबह की फ्लाइट (Flight) से […]