मनोरंजन

डिंपल कपाड़िया का जन्‍मदिन आज, 15 साल बड़े राजेश खन्ना से की थी शादी, ये शर्त नहीं थी मंजूर

नई दिल्ली। आज बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस(famous bollywood actress) डिंपल कपाड़िया (Dimple kapadia) 64 साल की हो गई हैं. वे बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही थीं. वे 8 जून 1957 को एक अमीर परिवार में जन्मीं थीं. उनके पिता चुनीभाई कपाड़िया का फिल्मी सितारों के बीच उठना-बैठना था. वे अक्सर फिल्मी हस्तियों को पार्टी दिया करते थे. ऐसी ही एक पार्टी में राज कपूर (Raj Kapoor) ने डिंपल कपाड़िया (Dimple kapadia) को देखा था और उन्हें अपनी फिल्म में लेने का मन बना लिया था.
जब मौका आया तो राज कपूर (Raj Kapoor) ने अपने बेटे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ डिंपल कपाड़िया (Dimple kapadia) को लॉन्च किया. तब डिंपल कपाड़िया (Dimple kapadia) सिर्फ 16 साल की थीं और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) उस दौर के सुपरस्टार थे. डिंपल कपाड़िया (Dimple kapadia) ‘बॉबी (1973)’ के रिलीज से पहले ही राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से मिल चुकी थीं. उनकी मुलाकात जल्द ही दोस्ती में बदल गई. धीरे-धीरे उनके बीच प्यार पनपने लगा.



राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple kapadia) के प्यार के चर्चे हर तरह होने लगे. खबरों के मुताबिक राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) एक बार डिंपल कपाड़िया (Dimple kapadia) को समुद्र किनारे ले गए और उन्हें वहां शादी के लिए प्रपोज कर दिया. डिंपल पहले से ही उनके प्यार में डूबी हुई थीं. एक्ट्रेस ने बिना देरी किए शादी के लिए हां कर दी. उन्हें इस बात से बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ा कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) उनसे उम्र में 15 साल बड़े थे.
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) नहीं चाहते थे कि डिंपल शादी के बाद फिल्मों में काम करें. इसलिए उन्होंने शादी के बाद डिंपल के सामने यह शर्त रख दी थी कि वे अब फिल्मों में काम नहीं करेंगी. लेकिन डिंपल चाहती थीं कि वे फिल्मों में काम करें. इसके बाद उनके बीच मतभेद होने लगे. डिंपल ने राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया और कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहीं.

Share:

Next Post

फ्रांस ने Google पर ठोका 1953 करोड़ का जुर्माना, लगाया यह आरोप

Tue Jun 8 , 2021
पेरिस । फ्रांस के मार्केट कंपटीशन रेगुलेटर (Market Competition Regulator) ने गूगल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. फ्रांस ने गूगल पर ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट मार्केट में ‘डोमिनेटिंग पोजीशन’ यानी एडवरटाइजिंग पॉवर का दुरुपयोग करने के लिए 22 करोड़ यूरो (26.8 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है. क्यों लगाया जुर्माना फ्रांस के मार्केट कंपटीशन रेगुलेटर (Market […]