खेल

खुलासा- BCCI से भिड़ गए थे शास्त्री, दे दी थी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न जाने की धमकी!

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने जबसे ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में हराया है उसी दिन से हेड कोच रवि शास्त्री सुर्खियों में बने हुए हैं. टीम इंडिया को जीत दिलाने में रवि शास्त्री का भी बड़ा हाथ रहा है. उनके स्पष्ट निर्देशों और अनुभव ने हर युवा भारतीय खिलाड़ी की मदद की और यही वजह है कि भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौट आई है और इस बीच फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने एक बड़ा खुलासा किया है. श्रीधर ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) परिवार के मुद्दे पर बीसीसीआई से भिड़ गए थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ना जाने की धमकी तक दे दी थी.

आर श्रीधर ने अश्विन से बातचीत में कहा, ‘जब हम लोग दुबई में क्वारंटीन थे तो ऑस्ट्रेलिया दौरे से 48 घंटे पहले पता चला कि परिवार को साथ ले जाने की इजाजत नहीं है. इन 48 घंटों में दुबई, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन मुद्दों को लेकर बातचीत हुए. परिवार को साथ ले जाने की सहमति नहीं बन रही थी. बताया गया कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार इसे लेकर सख्त हैं. टीम के 7 खिलाड़ी अपने परिवार के साथ थे. इस बात को रवि शास्त्री ने अपने हाथों में लिया और उन्होंने जूम के जरिए एक बैठक की.


उन्होंने बीसीसीआई को साफतौर पर कह दिया कि अगर परिवार को ले जाने की इजाजत नहीं मिली तो हम ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं करेंगे. आपको जो करना है कर लें.’ श्रीधर बोले, ‘शास्त्री ने कहा कि उनसे ज्यादा बेहतर ऑस्ट्रेलिया को कोई नहीं जानता. मैं यहां पिछले 40 सालों से जा रहा हू, उनके साथ कैसे पेश आना है ये मैं अच्छी तरह से जानता हूं.’ रवि शास्त्री का ये सख्त रवैया काम आया और अंत में परिवार को साथ ले जाने की इजाजत मिली.

शास्त्री ने बनाई थी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फंसाने की योजना!
बता दें शुक्रवार को ही गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी शास्त्री पर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि रवि शास्त्री ने ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को लेग साइड में फंसाने की योजना बनाई थी. भारतीय गेंदबाजों ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को लगातार शरीर और पैरों पर गेंदबाजी की थी जिसकी वजह से उन्हें कई बार विकेट गंवाना पड़ा. रवि शास्त्री ने पिछले साल ही इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया था, जिसपर विराट कोहली से भी चर्चा हुई थी. रवि शास्त्री को इस तरह की गेंदबाजी की प्रेरणा न्यूजीलैंड से मिली थी, जिनके तेज गेंदबाज नील वैगनर ने स्टीव स्मिथ को बहुत परेशान किया था.

Share:

Next Post

कोरोना से अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 4,300 लोगों की मौत

Sat Jan 23 , 2021
वाशिंगटन । अमेरिका में नई सरकार की ओर से कोरोना से मुकाबले के लिए उठाए जा रहे कदमों के बीच महामारी का कहर जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में रिकॉर्ड 4,300 पीडि़तों की मौत हुई। इस दौरान एक लाख 88 हजार 156 नए संक्रमित पाए गए। दुनिया में कोरोना महामारी से अमेरिका […]