मनोरंजन

दिशा सालियन का डांस वीडियो वायरल, मौत से दो दिन पहले रश्मि के साथ किया था शूट

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है।सुशांत सिंह राजपूत की डेथ मिस्ट्री दिन प्रतिदिन उलझती जा रही है। सुशांत के केस में अब उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियन का नाम भी सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि दिशा और सुशांत की मौत के बीच कोई गहरा कनेक्शन है।
खैर आपको बता दें दिशा सालियन के केस को सुसाइड केस बताकर बंद कर दिया गया था। हालांकि इन दिनों कई ऐसे तथ्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखते हुए दिशा के केस की फाइल को भी दोबारा खोलने की बात उठ रही हैं। वहीं इस बीच दिशा सालियन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये एक डांस वीडियो है, जिसमें दिशा के साथ रश्मि देसाई, गुरमीत चौधरी सहित कई लोग नजर आ रहे हैं। ये डांस वीडियो रश्मि देसाई के चचेरे भाई गौरव के बर्थडे के लिए तैयार किया गया था।
दरअसल रश्मि के भाई गौरव का जन्मदिन 7 जून को आता है। ऐसे में गौरव के लिए सारे दोस्तों ने एक स्पेशल वीडियो तैयार किया था। दिशा सालियन रश्मि के साथ-साथ गौरव की भी बहुत अच्छी दोस्त थी। ऐसे में दिशा सालियन ने भी बाकी लोगों के साथ डांस वीडियो शूट किया। ये वीडियो 6 जून की रात गौरव को भेजा गया था।
वीडियो में सभी लोग एक ही सॉन्ग पर अपने-अपने घरों में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिशा डांस करते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं। दिशा के इस वीडियो को देखकर किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल है कि उन्होंने दो दिन बाद 8 जून की रात सुसाइड कर लिया।
दिशा सालियन कॉर्नर स्टोन कंपनी में बतौर सेलिब्रिटी मैनेजर काम करती थीं। दिशा केस को लेकर कहा गया है कि वो खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रही थी। तीन महीने में उनके हाथ से दो बड़े प्रोजेक्ट चले गए थे जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या की। हालांकि अब दिशा के सुसाइड केस को सुशांत केस के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

Share:

Next Post

पूर्वोत्तर में रेल सम्पर्क बढ़ाने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रही भारतीय रेल

Wed Aug 5 , 2020
गुवाहाटी । भारतीय रेल के विजन दस्तावेज–2020 के अनुसार सरकार वर्ष 2020 तक सिक्किम को छोड़कर पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को रेल द्वारा जोड़ने की योजना बनाई थी। अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने सम्पूर्ण पूर्वोत्तर राज्यों में (सिक्किम को छोड़कर) रेल सम्पर्क का प्रावधान किया है। पश्चिम बंगाल के सिवोक […]