देश

DMK और कांग्रेस के बीच तकरार जारी, पी चिदंबरम के बेटे को लोकसभा टिकट नहीं देने की मांग

नई दिल्‍ली (New Dehli)। तमिलनाडु कांग्रेस (Tamil Nadu Congress)में सबकुछ ठीक नहीं है। अंतरकलह (infighting)की अटकलों(speculations) के बीच खबर है कि वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम (Former Home Minister P Chidambaram)के बेटे के खिलाफ कांग्रेस नेता ही लामबंद (mobilized)हो रहे हैं। शिवगंगा इकाई की तरफ से कार्ति चिदंबरम को टिकट नहीं देने की मांग की जा रही है। फिलहाल, वह इसी सीट से लोकसभा सांसद हैं। उनके पिता भी शिवगंगा से 7 बार सांसद रह चुके हैं।


DMK के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चाएं जारी

शनिवार को ही इकाई ने एक प्रस्ताव पास किया है, जिसमें कार्ति को टिकट नहीं दिए जाने की बात की गई है। खास बात है कि ये सियासी घटनाक्रम ऐसे समय पर हो रहा है, जब राज्य में कांग्रेस और सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम यानी DMK के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चाएं जारी हैं। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री ईएम सुदर्शन नाचियाप्पन भी शामिल थे।

नाचियप्पन के अलावा मीटिंग में कांग्रेस की शिवगंगा इकाई के सदस्य और पी चिदंबरम के समर्थक भी मौजूद थे। बैठक के दौरान नाचियप्पन ने कार्ति की उम्मीदवारी के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था, जिसका मौजूद नेताओं ने सहमति जाहिर की। हालांकि, यह मौका पहली बार नहीं आया है। नाचियप्पन साल 2019 में भी कार्ति को मैदान में उतारे जाने का विरोध कर चुके हैं।

‘मोदी का कोई मुकाबला नहीं है’

रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैठक का मकसद बूथ एजेंट्स की नियुक्ति थी, लेकिन ‘भारी भीड़ जुट गई और कार्ति को दोबारा शिवगंगा से उतारे जाने के खिलाफ प्रस्ताव पास करने की मांग उठाने लगी।’ उन्होंने कार्ति की तरफ से हाल ही में दिए गए बयान का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था, ‘मोदी का कोई मुकाबला नहीं है, राहुल गांधी भी नहीं।

Share:

Next Post

किसी भी वक्त हैक हो सकती हैं एपल की डिवाइस, CERT-In ने जारी किया अलर्ट

Mon Feb 5 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। यदि आप भी एप्पल (Apple user ) यूजर्स हैं तो आपके लिए बड़ा अलर्ट (Big alert.) है। सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी (Government cyber security agency.) इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (Indian Computer Emergency Response Team.- CERT-In) ने एक अलर्ट जारी किया है। CERT-In ने कहा है कि Apple Watch, Apple TV, […]