देश

दिल्ली के अस्पतालों में मिल रहा है डेंगू का चौथा स्ट्रेन, बढ़ी मरीजों की संख्‍या

दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) के बाद अब डेंगू संक्रमण (dengue infection) का खतरा भी राजधानी दिल्‍ली में लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में डेंगू के मामलों बढ़ती संख्या चौंकाने वाली है। अस्पतालों में लगातार डेंगू dengue infection के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां तक कि कई जगह तो पूरा परिवार ही डेंगू की चपेट में आ गया है।
बता दें कि पहली बार दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू संक्रमण का चौथा स्ट्रेन भी मिल रहा है, जो एक साथ पूरे परिवार या फिर एक से अधिक सदस्यों को चपेट में ले रहा है। इससे पहले दिल्ली एम्स ने डेंगू के स्ट्रेन 2 यानी डी-2 के प्रसार की पुष्टि की थी, लेकिन अब अस्पतालों में दोनों ही तरह के स्ट्रेन मिल रहे हैं जिन्हें डॉक्टर काफी गंभीर मान रहे हैं।



इस संबंध में दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि डेंगू संक्रमण के चार स्ट्रेन होते हैं जिनमें से दूसरा और चौथा काफी गंभीर व जानलेवा हो सकता है। फिलहाल दोनों ही स्ट्रेन संक्रमित मरीजों में मिल रहे हैं, हालांकि यह भी स्थिति है कि ओपीडी में बुखार और अन्य लक्षणों से ग्रस्त रोजाना 200 से 300 मरीज आ रहे हैं, लेकिन सभी डेंगू प्रभावित नहीं मिल रहे हैं। इन्हें वायरल या फिर अन्य तरह की मौसमी बीमारी भी हो सकती है। चूंकि इन सभी बीमारियों के लक्षण लगभग एक जैसे हैं इसलिए मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि नई दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 59 वर्षीय एक व्यक्ति में डेंगू का चौथा स्ट्रेन मिला है जिसे फिलहाल आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है। करीब तीन दिन तक अस्पताल में बिस्तर न होने की वजह से मरीज की हालत बिगड़ती चली गई, लेकिन आखिर में एक बिस्तर खाली होने पर डॉक्टरों ने तत्काल मरीज को शिफ्ट किया। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है।
दूसरी तरफ सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. एसपी बायोत्रा का कहना है कि हमारे पास जितनी भी क्षमता है, हम उससे कहीं ज्यादा पिछले डेढ़ साल से काम कर रहे हैं लेकिन पहले कोरोना और अब डेंगू ने पूरा सिस्टम ही बदल दिया है। इस समय हर दिन उनके यहां 300 से ज्यादा डेंगू संदिग्ध, वायरल, मलेरिया, चिकनगुनिया, सामान्य फ्लू या फिर कोविड संदिग्ध मरीज आ रहे हैं। इनमें से कुछ को ही उनके बिस्तर मिल पा रहा है क्योंकि अस्पताल इस समय में पूरी तरह से भरा है।

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने को प्रियंका गांधी ने बताया डर से निकला फैसला, कहा- जनता देगी जवाब

Thu Nov 4 , 2021
नई दिल्ली। केन्‍द्र सरकार (central government) ने दिवाली(Diwali) पर जनता को बड़ी राहत दी है. सरकार (government) ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला (Reduced excise duty on petrol and diesel) किया है. सरकार (government) के इस फैसले के बाद पेट्रोल (petrol) के दाम में 5 रुपए जबकि डीजल (diesel) की […]