भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शासकीय निर्देश की अव्हेलना… 9 बाल विकास परियोजना अधिकारी की एक वेतनवृद्धि रोकी

भोपाल। संचालक, महिला बाल विकास डॉ.राम राव भोंसले ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर सम्पर्क एप में रिपोर्ट दर्ज न कराने पर कारण बताओ नोटिस और एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं। इसके अतिरिक्त तीन परिवीक्षाधीन परियोजना अधिकारी को सचेत किया गया है। इसमें कविता चौहान बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़वानी, मधुबाला परमार बेरछा शाजापुर, कौशलेन्द्र सिंह भावई, अशोकनगर, फांसेस्का कजूर, शिवपुरी, केशव गोयल, शिवपुरी, राहुल गुप्ता, भिण्ड, बीना मिश्रा, भिण्ड, विजय कुमार जैन, सागर और अरूण सिंह सागर की कर्तव्यों के निर्वहन एवं शासकीय निर्देशों की अवहेलना के कारण एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गयी है।


परिवीक्षाधीन बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप शर्मा राजगढ़ और दिनेश मिश्रा शाजापुर को सचेत किया गया है। साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी मनीषा मिश्रा जिला भिण्ड (मूल पद नायब तहसीलदार) को भी शासकीय निर्देशों की अवहेलना के लिए सचेत किया गया है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को माह में कम से कम 12 दिन 24 ऑगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट सम्पर्क एप्प में दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे।

Share:

Next Post

ग्रामसभा को अधिकार देने के लिए विधेयक लाएगी सरकार

Thu Nov 18 , 2021
आगामी विधानसभा सत्र में हो सकता है पेश भोपाल। प्रदेश में ग्राम सभाओं को अधिकार देने के लिए राज्य सरकार विधेयक ला रही है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत किया जा सकता है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसके माध्यम से ग्रामसभाओं को ग्राम के विकास कार्यों […]