इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

धार में जिला प्रशासन हवा से बनएगे ऑक्सीजन

  • जिले को मिली 10 हाईटेक ऑक्सीमेड मशीने

इंदौर। इंदौर संभाग के धार जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 71 नए मरीज मिले हैं। स्थिति को देखते हूए कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा इलाज में उपयोग किये जाने वाले मेडिकल उपकरण बढ़ाने को लेकर तेजी से फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होने शनिवार रात सीएसआर से दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बुलवाए। इन्हें रातोरात धार,कुक्षी और बदनावर के चिकित्सालयों में स्थापित भी करवा दिया गया है।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जरुरी मेडिकल ऑक्सीजन ( Medical Oxygen) अब सीधे हवा से ली जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह कहते हैं कि लोगों के स्वास्थ्य के मामले में जिला प्रशासन द्वारा कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा। उन्हें स्वस्थ करने के लिए जिला प्रशासन को जो-जो कदम उठाने पड़ेंगे, हम उठाएंगे। यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सांसो की डोर थामे रखने में सहायक सिद्ध होगा। एक कंसंट्रेटर से हर मिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बन पाएगी और दो मरीजो के लिए इस्तमाल हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि जिले के वरिष्ठ डॉक्टर्स द्वारा उनके संज्ञान में समय-समय पर चिकित्सालय की जरूरत लाई जाती है। अभी हाल ही में कलेक्टर द्वारा सीएसआर मद से बाईपेप मशीन मुहैया कराई गई।

पीथमपुर की सुपरनोवा सर्जिकल्स कंपनी ने 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीमेड मशीनें उपलब्ध करवाई हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अनुसुईया गवली, डॉ सुधीर मोदी तथा सुपरनोवा सर्जिकल्स कंपनी से स्निग्धा चौहान उपस्थित थे। इनमें से 5 मशीनें जिला चिकित्सालय, एक धरावरा कोविड केयर सेंटर तथा दो-दो मशीनें कुक्षी व बदनावर को सौंपी गई हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर्स में बार बार रिफिल करना तथा लाना ले जाना पड़ता है, परंतु इसमें बार-बार रिफिल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमे दो फिल्टर्स लगे होते है, यह वातावरण की तरह ही ऑक्सीजन बनाकर देती है तथा कार्बनडाइऑक्साइड बगैर छोड़े ऑक्सीजन बनाकर पेशेंट्स को देती है।


Share:

Next Post

CM ने कहा, आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स की जानकारी

Mon Apr 12 , 2021
भोपाल।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिये सभी माकूल व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। इन व्यवस्थाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के लिये विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। एनएचएम द्वारा तैयार की गई वेबसाइट www.sarthak.nhmmp.gov.in/covid/facility-bed-occupancy/ पर प्रत्येक जिले […]