उत्तर प्रदेश देश

मंत्री जी के करीबी की दबंगई, घर में घुस बुजुर्गों को पीटा, तमाशबीन बनी रही पुलिस

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर बीजेपी नेता की दबंगई सामने आई है. जहां बीजेपी नेता अर्जुन अग्रवाल पर एक बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि उन्होंने अपने 15 से 20 साथियों को ले जाकर घर में घुसकर मारपीट की.साथ ही घर का सारा सामान तोड़ दिया. बुजुर्ग डॉक्टर का आरोप है कि अर्जुन अग्रवाल घर में घुस कर जबरन प्रॉपर्टी के स्टांप पेपर पर साइन कराना चाह रहे थे और मेरी पूरी फैमिली को घर में बंधक बनाकर जमकर मारपीट की. जिसमें तीनों लोगों के गंभीर चोट आई है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है.

दरअसल, ये मामला बरेली कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गार्डन का है. जहां बुजुर्ग डॉक्टर प्रमोद कुमार मदान अपनी पत्नी के साथ रहते है. उनका आरोप है कि अर्जुन अग्रवाल जोकि बीजेपी के नेता बताते हैं. वह अपने 15 से 20 साथियों के साथ घर में घुस आए और उन्होंने घर का सारा सामान तोड़ दिया, जिसके बाद परिवार को घर में बंधक बनाकर स्टांप पेपर पर साइन कराने के लिए कहने लगे. इसके अलावा घर में रखे सारे कागज भी अपने हवाले ले लिए और घर में घुसकर जमकर हम लोगों के साथ मारपीट की.

जानिए क्या है मामला?
वहीं, डॉ प्रमोद कुमार मदान का कहना है कि वह जिस घर में रह रहे हैं उसका घर की आधी रजिस्ट्री उनकी पत्नी अंशु मदान के नाम है, जिसमें आधी रजिस्ट्री उनकी भाभी पूजा मदान के नाम था मकान का रकबा 1120 मीटर है. उनकी भाभी ने आधा हिस्सा अर्जुन अग्रवाल के नाम बेंच दिया है. अर्जुन अग्रवाल और अपने 15 से 20 साथियों के साथ जबरन घर में घुस आए और उन्होंने जगह पर जबरन साइन कराने के लिए कहने लगे और घर में घुसकर मारपीट करने लगे घर का सारा सामान तोड़ दिया.

इसके अलावा कमरे में अंदर बंद करके धमकाने लगे कि आप मकान की रजिस्ट्री के कागज दीजिए और स्टांप पेपर पर साइन कीजिए. जब इसका विरोध किया तो मेरे और मेरी पत्नी और मेरी बेटी के साथ मारपीट की, जिसमें हम लोगों के गंभीर चोट आई हैं और घर में कीमती सामान ले गए.


डॉक्टर दंपत्ति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
इस मामले में पीड़ित डॉक्टर प्रमोद कुमार मदान ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जब कोतवाली इंस्पेक्टर को फोन किया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसके बाद डायल 112 पर कॉल की तो पुलिस पहुंची और पुलिस घर के बाहर ही खड़ी रही. इस दौरान घर के भीतर घुसकर बीजेपी नेता अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर रहे थे. ऐसे में किसी तरह से दूसरे कमरे का दरवाजा तोड़कर हम लोग बाहर भागे और अपनी जान बचाई.

BJP नेता ने दी सफाई
इस पूरे मामले में अग्रवाल अग्रवाल ने बताया कि हमने इस मकान को 2014 में खरीद लिया है. जहां पर वो मकान की सफाई और पूजा करने गए थे. इतने में डॉक्टर की बेटी ने हम लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें कि मेरी पत्नी की भी चोट आई है और हमने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. गौरतलब है कि, अर्जुन अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के सगे समधी है.

SSP बोले- पीड़ित की शिकायत पर FIR हुई दर्ज
वहीं, डॉक्टर प्रमोद मदान ने अर्जुन अग्रवाल के ऊपर थाना कोतवाली में घर में घुसकर मारपीट करना सामान तोड़ना और डकैती की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.साथ ही शहर कोतवाली पुलिस ने डॉ प्रमोद मदान की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 395, 323, 452, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इस मामले पर एसएसपी बरेली अखिलेश चौरसिया ने बताया कि मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमे मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. साथ ही दूसरे पक्ष की तरफ से भी तहरीर मिली हुई है. ऐसे में पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जहां जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share:

Next Post

पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से चालक और सह चालक सहित 3 लोगों की मौत

Wed Nov 23 , 2022
पटना । बिहार के वैशाली जिले में (In Bihar’s Vaishali District) बुधवार को वेल्डिंग के दौरान (During Welding) पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से (Petrol Tanker Explosion) टैंकर चालक, सहचालक सहित (Including Driver and Co-driver) तीन लोगों की मौत हो गई (3 Peoples Died), जबकि दो से तीन लोग घायल हो गए । पुलिस के मुताबिक, […]