देश

पति ने यूट्यूब वीडियो देख करने लगा पत्नी की डिलीवरी, बच्‍चे की हुई मौत, पत्नी का हुआ ये हाल

चेन्नई । कभी-कभी ज्यादा होशियारी दिखाने की भारी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला तमिलनाडु (Tamilnadu) में सामने आया है. तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती (Pregnant) पत्नी को लेबर पेने होने पर अस्पताल ले जाने के बजाय घर पर ही यूट्यूब वीडियो (Youtube Video) देख उसकी डिलीवरी शुरू कर दी. इस भारी लापरवाही की वजह से व्यक्ति ने अपने बच्चे को तो खोया ही, साथ ही पत्नी की जिंदगी भी जोखिम में डाल दी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पिछले साल जून में हुई थी शादी
यह चौंका देने वाला मामला तमिलनाडु के रानीपेट जिले में सामने आया है. ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के मुताबिक 34 वर्षीय आर. लोगनाथन की पिछले साल जून में 28 वर्षीय एल. गोमती के साथ शादी हुई थी. शादी के कुछ माह बाद ही गोमती गर्भवती हो गई. डॉक्टर ने गोमती के डिलीवरी के लिए दिसंबर महीने की 13 तारीख दी थी.


यूट्यूब वीडियो देख करने लगा डिलीवरी
18 दिसंबर को जब गोमती लेबर पेन हुआ तो लोगनाथन भी वहां मौजूद था. गोमती को अस्पताल ले जाने के बजाय लोगनाथन ने घर पर ही उसकी डिलीवरी शुरू कर दी. यूट्यूब पर डिलीवरी का वीडियो देखते हुए लोगनाथन ने गोमती के गर्भ से बच्चे को निकालने की कोशिश की.

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
गोमती की डिलीवरी के लिए यूट्यूब वीडियो का सहारा लेना लोगनाथन को भारी पड़ा. लोगनाथन की लापरवाही की वजह से नवजात की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने के बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के खिलाफ डॉक्टर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
लोगनाथन की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे ‘वेल्लोर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल’ (GMCH) में भर्ती करा गया है. डॉक्टरों ने बताया कि गोमती के शरीर से काफी खून बह चुका है. लोगनाथन के खिलाफ पुन्‍नाई के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य अफसर ने केस दर्ज कराया है.

Share:

Next Post

कृषि में होगा ड्रोन का इस्तेमाल, केंद्रीय कृषि मंत्री बोले- छोटे किसानों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

Wed Dec 22 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी। इसके तहत ड्रोन से कीटनाशकों तथा जमीन एवं फसल से जुड़े अन्य पोषक दवाओं का छिड़काव किया जा सकेगा। केंद्रीय मंत्री तोमर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, कृषि […]