विदेश

ट्विटर पर वापसी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क ने किया बैन हटाने का ऐलान

नई दिल्ली। आखिरकार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (Former US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की वापसी ट्विटर (Twitter) पर होगी। ट्विटर के नए मालिक (new owner of twitter) एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया है कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर बैन को हटाया जाएगा। समाचार एजेंसी के अनुसार, एलन मस्क ने यह भी कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर बैन करने का निर्णय नैतिक रूप से एक बुरा निर्णय था।


दरअसल, टेस्ला के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क ने मंगलवार को ‘फाइनेंशियल टाइम्स फ्यूचर ऑफ द कार कॉन्फ्रेंस’ में बोलते हुए कहा कि वे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर ट्विटर के प्रतिबंध को उलट देंगे। हालांकि इस बात की संभावना काफी पहले उस समय से ही जताई जा रही थी जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था।

ट्विटर ने जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बैन किया था तब भी एलन मस्क ने कहा था कि वह इस प्लेटफॉर्म को सुधारना चाहते हैं। एलन मस्क खुद को फ्री स्पीच का बड़ा पक्षधर बताते हैं। जब उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया था तभी से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि इस बात की संभावना है कि डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर वापसी कर सकते हैं।

हालांकि कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे ट्विटर पर वापस नहीं आएंगे। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ही रहूंगा। इस दौरान मस्क की तारीफ करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे अच्छे आदमी हैं, मुझे उम्मीद है कि वो ट्विटर में सुधार करेंगे।

Share:

Next Post

गुजरातः दाहोद पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस नेताओं ने उनके सामने रखी ये मांगे

Wed May 11 , 2022
अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat ) के दाहोद पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने विधायकों के साथ मंगलवार को बंद कमरे में खास बैठक की। खबर है कि इस दौरान कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) ने राहुल के सामने कई मांगें रखी। इनमें प्रदेश में मजबूत चेहरे की मांग शामिल है। साथ ही यह […]