इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

महंगाई की डबल मार, इंदौर ऑटो रिक्शा में सफर महंगा

इंदौर। शहर (city) में आम लोगों (common people) की जेब पर बोझ और बढ़ गया है। परिवहन विभाग (transport Department) ने आदेश जारी करते हुए ऑटो रिक्शा (auto rickshaw) का किराया बढ़ा दिया है। आदेश के तहत अब पहले किलोमीटर (kilometer) का किराया 20 रुपए और दूसरे किलोमीटर से 17 रुपए प्रति किलोमीटर किराया तय किया, अब तक यह 17 रुपए पहला किलोमीटर और बाद में हर किलोमीटर का 14 रुपए था। सीएनजी (CNG की कीमतें बढ़ने के बाद लंबे समय से रिक्शा चालक किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे।


रात को 20% ज्यादा देना होगा किराया – परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश में उक्त किराया सुबह 6 से रात 10 बजे तक के लिए लगी लागू किया है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच इस किराए पर 20% अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा।

पूरे शहर में चल सकेगा हर ऑटो – आदेश में रिक्शा चालकों की एक और मांग को भी माना गया है। अब तक जहां हर ऑटो की परिवहन सीमा 15 किलोमीटर तक थी इसे बढ़ाकर पूरे शहर के लिए लागू कर दिया गया है।

Share:

Next Post

भाजपा का पलटवार- मोदी से नफरत करते-करते राहुल गांधी अब भारत के खिलाफ ही बयान देने लगे हैं

Sat May 21 , 2022
नई दिल्ली । भाजपा (BJP) ने पलटवार (Counterattack) करते हुए कहा है कि कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (Former National President) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से नफरत करते-करते (While Hating) अब (Now) भारत के खिलाफ (Against India) ही बयान देने लगे हैं (Has Started Making Statements) । भाजपा […]