भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ड्रायविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन केवल 2 बजे तक

भोपाल। प्रदेश में लर्निंग लाइसेंस बनवानेवालों और रजिस्ट्रेशन करवानेवालों को रोज नई दिक्कतें आ रहीं हैं। ऐसे लोगों को अब हर हाल में दोपहर 2 बजे के पहले काम पूरा कराना होगा क्योंकि इसके बाद प्राय: सर्वर बंद हो जाता है। लर्निंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन को आनलाइन करने के बाद यह प्रक्रिया और धीमी हो गई है। परिवहन विभाग ने नेशनल इन्फरमेशन सेंटर यानि एनआइसी संचालित वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन लर्निंग लाइसेंस, पक्का ड्रायविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन आदि सुविधाओं को जारी करने का दावा किया है। यह सुविधा प्रदेशभर में दी गई है जिसके कारण दिक्कत आने लगी है।



परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार नागरिक अपने लेपटाप, डेस्कटाप या मोबाइल में इस सुविधा को एक्सेस कर सकते हैं। आनलाइन सिस्टम होने के बाद प्रदेश के 52 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से जुडे आवेदन सीधे एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में एनआइसी को रोज करीब 20 हजार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। इनकी प्रोसेस पूरी करने के चलते दोपहर 2 बजे तक एनआइसी का सर्वर बैठ जाता है। सर्वर को सेंटर कनेक्टिविटी से जोडा गया है जोकि दिल्ली से संचालित होता है। इस प्रकार एक बार सर्वर डाउन होने के बाद इसे दोबारा चालू करने में 1 से 2 घंटे का वक्त लगता है। तब तक कार्यालय बंद हो जाने का समय आ जाता है। इधर एनआइसी के स्टेट हेड राजीव अग्रवाल के मुताबिक समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share:

Next Post

जाति प्रमाणपत्र बनवाने में नया अड़ंगा... बिना समग्र आईडी नहीं बनेंगे प्रमाणपत्र

Fri Sep 9 , 2022
भोपाल। आय-जाति और मूल निवासी प्रमाणपत्र बहुत अहम होते हैं और इनकी जरूरत जीवनभर होती है। इन्हें बनवाने मे भी खासा परेशान होना होता है। कई बार तहसीलों के चक्कर लगाने होते हैं। जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए तो अब एक और अड़ंगा सामने आया है। सरकार ने जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब समग्र […]