आचंलिक

मानसूनी बारिश से किसानो के चेहरे खिले, जुटेंगे सोयाबीन बोवनी कार्य में

सीहोर। जिलेभर में शुक्रवार को मानसून की जोरदार दस्तक रही। दोपहरी से ही आकाश में बादल छाने के साथ गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। दोपहर से शुरू हुई बारिश का क्रम अनवरत जारी रहा। लगातार पानी गिरने से सूखे पड़े नदी नालो में पानी की धारा बह निकली। पिछले लगातार 20 दिनो से पड़ रही गर्मी से लोगो को इस बारिश ने काफी राहत दी है। दोपहरी में बारिश की जोरदार शुरूआत के साथ ही बाजार में सन्नाटा सा छा गया। वहीं शहर के अनेक क्षेत्रो की लाईट भी चली गई। बारिश के साथ ही हवा का रूख भी तेज देखने में आया। इस बारिश के बाद अब किसान बोवनी के लिये तैयारी में लग जाएगा। इस बार जून का महिना अभी तक सूखा ही जा रहा था जिससे किसान भी चिंतित हो रहा था वहीं जिलेभर में पेयजल की समस्या भी सिर उठाने लगी थी। शासकीय टयूबवेल जहां जलस्तर गिरने के कारण बेकार साबित हो रहे थे वहीं निजी टयूबवेल भी धीरे धीरे साथ छोडऩे लगे थे। इसी के साथ गर्मी की होने वाली बीमारी भी लगातार बढ़ रही थी। अस्पताल में प्रतिदिन गर्मी से होने वाली बीमारियों की सं या बढ़ रही थी, लेकिन आज की जोरदार वर्षा के बाद ऐसी समस्याओ से निजात मिलेगी। जोरदार बारिश के बाद लोगो को गर्मी से राहत मिली।


किसानों का इंतजार समाप्त
जून का महीना बीता जा रहा था, और बरसात नहीं हो रही थी, इससे किसानों की चिंता बढ़ रही थी, प्री मानसून की दस्तक से जिले में खरीफ की फसल की बोवनी शुरू हो सकेगी। इस बार जून महीने में मानसून के सक्रिय नहीं होने के कारण से जहां लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं किसान खरीफ की फसल के लिए भी लेट हो रहे थे। किसानों ने खरीफ के फसल की बोवनी की तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन बरसात नहीं होने के कारण से वह बोवनी नहीं कर पा रहे थे। जिलेभर में लगातार बरसात हो रही है। जिले के किसानों ने खरीफ की बोवनी के लिये खेत तैयार कर रखे हैं। उन्हें पानी का ही इंतजार था। इस बारिश के बाद ही किसान धुंआधार तरीके से बोवनी के काम में लग जाएगा।

Share:

Next Post

वंदे भारत ट्रेन का फाइनल शैड्यूल जारी, अब 16 डिब्बों की एक नहीं 8-8 डिब्बों की दो ट्रेन ही चलेगी

Sun Jun 25 , 2023
पहली वंदे भारत इंदौर और भोपाल के बीच, दूसरी रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलेगी भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे बोर्ड ने दोनों वंदे भारत के शैड्यूल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब 16 कोच के एक रैक की जगह […]